French Open 2022 : लगातार 35 जीत के साथ दूसरी बार 'लाल बजरी' पर चैंपियन बनी स्वियातेक, 18 साल की कोको का टूटा सपना

विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज पोलैंड की इगा स्वियातेक (Iga Swiatek) ने लाला बजरी यानि क्ले कोर्ट पर खेले जाने वाले फ्रेंच ओपन (French Open 2022) का दूसरी बार खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज पोलैंड की इगा स्वियातेक (Iga Swiatek) ने लाला बजरी यानि क्ले कोर्ट पर खेले जाने वाले फ्रेंच ओपन (French Open 2022) का दूसरी बार खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. अब स्वियातेक पोलैंड से दो बार फ्रेंच ओपन खिताब जीतने वाली पहली महिला टेनिस खिलाड़ी बन गईं हैं. उन्होंने फाइनल मुकाबले में 18 साल की अमेरिकी टेनिस महिला खिलाड़ी कोको गॉफ का सपना चकनाचूर कर दिया. जो अपने करियर में पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल तक पहुंची थी. 

 

फाइनल की जंग एकतरफा रही और स्वियातेक ने कोको को सीधे सेटों में 6-1, 6-3 से बुरी तरह हराया. स्वियातेक ने पिछली बार साल 2020 में भी भी फ्रेंच ओपन महिला सिंगल्स का खिताब जीता था. इस तरह स्वियातेक ने अपने करियर की लगातार 35वीं जीत दर्ज की. इस मामले में उन्होंने वीनस विलियम्स की बराबरी कर ली है. जिन्होंने साल 2000 में लगातार 35 जीत हासिल की थीं. अब दुनिया में लगातार सबसे अधिक जीत दर्ज करने वाली भी स्वियातेक महिला टेनिस खिलाड़ी बन गई हैं. 

 

पहले सेट में एक भी सर्विस ब्रेक नहीं कर सकी कोको 
वहीं मैच की बात करें तो स्वियातेक शुरुआत से ही 18 साल की कोको पर भारी पड़ी और उन्होंने पहली बार में ही कोको की सर्विस को ब्रेक किया और पहला गेम अपने नाम कर लिया. इसके बाद तीसरे गेम में फिर से जब कोको सर्विस कर रहीं थी. उस समय दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला और पांच बार ब्रेक पॉइंट बचाने के बाद छठी बार स्वियातेक ने कोको को पराजित किया और लगातार तीसरा गेम भी जीतकर स्कोर 3-0 कर दिया था. तभी चौथे गेम में अपनी सर्विस पर फिर से स्वियातेक जीती और पांचवें गेम में कोको ने वापसी करते हुए एक गेम अपने नाम किया. हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी थी और स्वियातेक ने अपनी मजबूत सर्विस के चलते पहले सेट को 6-1 से अपने नाम कर लिया.

 

दूसरे सेट में ऐसे चला मुकाबला 
महिलाओं में होने वाले तीन सेट के मुकाबले में बने रहने के लिए कोको को दूसरा सेट जीतना बहुत जरुरी था. इसकी शुरुआत भी सही रही और कोको ने पहले गेम में ही स्वियातेक की मैच में पहली बार सर्विस तोड़ी और दूसरे सेट में 1-0 की बढ़त बना ली थी. इसके बाद दोनों ने अपनी सर्विस में गेम जीते और चौथे गेम में कोको फिर से ढीली पड़ी जहां पर स्वियातेक ने उनकी सर्विस ब्रेक करके 2-2 से बराबरी कर ली हती. इसके बाद स्वियातेक ने अपनी सर्विस में गेम जीतकर बढ़त बनाई और पांचवे गेम में एक ब्रेक पॉइंट के बाद कोको की सर्विस फिर से तोड़ते हुए स्वियातेक ने 4-2 से बढ़त बनाए और फिर अंत में 6-3 से दूसरे सेट में जीत के साथ फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम नाम कर लिया. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share