रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन की जोड़ी फ्रेंच ओपन में जगह बनाने से चूक गईं. सेमीफाइनल में दुनिया की दूसरे नंबर की जोड़ी को इटली के सिमोन बोलेली और एंड्रिया वावस्सोरी की जोड़ी ने हराकर इस साल लगातार दूसरा ग्रैंडस्लैम जीतने का सपना तोड़ दिया. दुनिया की नंबर दो जोड़ी को 5-7, 6-2, 2-6 से हार का सामना करना पड़ा. पहले सेट में एक समय आगे चल रही बोपन्ना और एबडेन की जोड़ी पटरी से उतर गई और बढ़त बनाने के बावजूद पहला सेट गंवा दिया.
ADVERTISEMENT
पहले सेट में पिछड़ने के बाद दोनों ने दूसरे सेट में वापसी की और दूसरा सेट अपने नाम करके मुकाबले को रोचक बना दिया, मगर तीसरे सेट में एक बार फिर लय से भटक गए और मुकाबला गंवा दिया. बोपन्ना और एबडे ने इस दौरान कई गलतियां की.
वहीं विमंस सिंगल में सबसे बड़ा उलटफेर 17 साल की गैरवरीय खिलाड़ी मीरा आंद्रीवा ने किया. उन्होंने पूर्व नंबर एक और मौजूदा नंबर दो खिलाड़ी एरिना सबालेंका को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. आंद्रीवा ने 6-7, 6-4, 6-4 से जीत हासिल की. अब उनका सामना जैसमीन पाओलिनी से होगा. जिन्होंने चौथी वरीयता प्राप्त एलेना रिबाकिना को 6-2, 4-6, 6- 4 से हराकर फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.
पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची पाओलिनी
पाओलिनी करियर में पहली बार वह किसी ग्रैंडस्लैम के अंतिम चार में पहुंची है. इटली की 12वीं वरीयता प्राप्त पाओलिनी अब तक 16 ग्रैंडस्लैम खेलकर पहले या दूसरे दौर में बाहर होती आई हैं. उन्होंने इस साल जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन में चौथे दौर में जगह बनाई थी. वहीं दूसरे सेमीफाइनल में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी इगा स्वियातेक को तीसरे नंबर पर काबिज कोको गॉ से टक्कर मिली.
वहीं दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच दाहिने घुटने में चोट के कारण फ्रेंच ओपन से हट गए. उनके हटने से दो बार के फ्रेंच ओपन उपविजेता कैस्पर रुड को वॉकओवर मिल गया और वो सेमीफाइनल में पहुंच गए, जहां उनका सामना रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज अलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगा. उन्होंने 11वें स्थान के खिलाड़ी एलेक्स डी मिनौर को 64, 76, 64 से हराया.
वहीं कार्लोस अल्कराज भी सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. उन्होंने स्टेफानोस सितिसिपास को 6-3, 7-6, 6 -4 से हराया.
ये भी पढ़ें-
ADVERTISEMENT