Rohan Bopanna World Record : भारत के रोहन बोपन्ना ने US Open के फाइनल में बनाई जगह, 43 साल की उम्र में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

यूएस ओपन (US Open) में भारत के टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna World Record) और ऑस्ट्रेलियाई साथी मैथ्यू एब्डेन ने पुरुष डबल्स फाइनल में जगह बनाने के साथ इतिहास रच डाला.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

Story Highlights:

यूएस ओपन के मेंस डबल्स फाइनल में पहुंचे रोहन बोपन्नायूएस ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले सबसे उम्र दराज खिलाड़ी बनें रोहन बोपन्नारोहन बोपन्ना और मैथ्यू एब्डेन की जोड़ी फाइनल में पहुंची

अमेरिका में जारी यूएस ओपन (US Open) में भारत के टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna World Record) और उनके ऑस्ट्रेलियाई साथी मैथ्यू एब्डेन ने गुरुवार को न्यूयॉर्क में पुरुष डबल्स फाइनल में जगह बनाने के साथ इतिहास रच डाला. रोहन बोपन्ना अब 43 साल और 6 महीने की उम्र में टेनिस के ओपन एरा में किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं.  रोहन और उनके साथी मैथ्यू एब्डेन की जोड़ी ने निकोलस माहुत और पियरे-ह्यूजेस हर्बर्ट की फ्रांसीसी जोड़ी को सेमीफाइनल में 7-6(3), 6-2 से हराया. 

 

रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन का सामना दो बार के गत चैंपियन राजीव राम (यूएसए) और जो सैलिसबरी (ग्रेट ब्रिटेन) व मौजूदा फ्रेंच ओपन चैंपियन इवान डोडिग (क्रोएशिया) और ऑस्टिन क्राजिसेक (यूएसए) के बीच दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा.


रोहन बोपन्ना इससे पहले साल 2010 में यूएस ओपन के मेंस डबल्स फाइनल में पहुंचे थे. उस समय उनका जोड़ीदार पाकिस्तान के ऐसाम-उल-हक कुरेशी थे. तब रोहन बोपन्ना ने करियर के पहले मेजर फाइनल में भाग लिया था. हालांकि वह जीत नहीं सके थे. बोपन्ना लेकिन इस बार यूएस ओपन डबल्स का फाइनल जीतने के लिए पूरा दमखम लगा देंगे. बोपन्ना अपने करियर में अभी तक किसी भी ग्रैंडस्लैम के मेंस डबल्स का खिताब नहीं जीत सके हैं. 

 

करियर

 

बता दें कि रोहन बोपन्ना शुरू से ही टेनिस खेलना चाहते थे. वह सिर्फ एक ही खेल पर फोकस करना चाहते थे. इसलिए उन्होंने 19 साल की उम्र में ही टेनिस को अपना पहला प्यार बना लिया. हालांकि रोहन को मेन सिंग्ल्स में कभी कामयाबी नहीं मिली. वो अक्सर मिक्स्ड डबल्स में ही शानदार प्रदर्शन करते रहे और अपना नाम बनाते चले गए. पहली बार इस खिलाड़ी ने साल 2007 में होपमैन कप में सानिया मिर्जा के साथ मिक्स्ड डबल्स मुकाबले में उभरते हुए खिलाड़ी के रूप में सामने आए थे. उस दौरान ये टीम उप विजेता साबित हुई थी. इस दाएं हाथ के टेनिस खिलाड़ी ने 2012 और 2016 के ओलंपिक में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया है.

 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share