सुपरस्टार टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास का सिनसिनाटी मास्टर्स से सफर जल्दी खत्म हो गया. 9वीं वरीय सितसिपास को राउंड 32 में गैरवरीय जैक ड्रेपर ने 3-6,6-4, 7-5 से धुल चटा दी. टूर्नामेंट से जल्दी बाहर होने के बाद सितसिपास ने खुद का मजाक उड़ाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद ली. इसके बाद ChatGPT ने जो जवाब दिया, उसे दुनिया के नंबर 11 खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया.
ADVERTISEMENT
ChatGPT ने सितसिपास को मजेदार जवाब दिया. यहां तक कि उनके हेयर स्टाइल की सराहना की. ChatGPT ने जवाब दिया-
स्टेफानोस सितसिपास: वो व्यक्ति जो सॉलिड दूसरा सर्व करने की तुलना में ट्विटर पर अधिक समय व्यतीत करता है. वो एकमात्र खिलाड़ी है जो एक साधारण बदलाव को ग्रीक पौराणिक कथाओं पर TED टॉक में बदल सकता है और फिर भी अपने जूते के फीते खोलकर कोर्ट में वापस आ सकता है. शायद अगर वो अपने इंस्टाग्राम कैप्शन को बेहतर बनाने में कम समय और अपने बैकहैंड स्लाइस पर अधिक काम करता, तो उसके पास अब तक कुछ और ट्रॉफी होती. लेकिन कम से कम, उनका बालों का खेल जीत रहा है, भले ही उनका फोरहैंड कभी-कभी भूल जाता है कि उसे किस दिशा में जाना चाहिए.
सितसिपास के इस सोशल मीडिया पोस्ट पर फैंस और भी मजेदार जवाब दे रहे हैं. सितसिपास इस सीजन खराब फॉर्म में जूझ रहे हैं. पूर्व ऑस्ट्रेलियन ओपन और फ्रेंच ओपन रनरअप सिनसिनाटी मास्टर्स के दूसरे राउंड से ही बाहर हो गए. जबकि पेरिस ओलिंपिक में भी उनका सफर पहले राउंड में ही खत्म हो गया था. हालांकि अब उनकी नजर यूएस ओपन पर होगी, जिसके मेन ड्रॉ 26 अगस्त से शुरू होंगे. वो 2020 और 2021 दो बार यूएस ओपन के तीसरे राउंड तक पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें-
कोलकाता रेप-मर्डर केस : सौरव गांगुली पत्नी डोना के साथ करेंगे विरोध प्रदर्शन, कहा- दोषियों को...
ADVERTISEMENT