US Open 2024 : यूएस ओपन 2024 में वर्ल्ड नंबर एक खिलाड़ी यानिक सिनर ने जहां आसान जीत के साथ तीसरे दौर में जगह बनाई. वहीं इसी साल फ्रेंच ओपन 2024 और विंबलडन 2024 का खिताब जीतने वाले कार्लोस एल्कराज को दूसरे दौर में बुरी तरह हार के साथ उलटफेर का शिकार होना पड़ा. एल्कराज को वर्ल्ड में 74वीं रैंक वाले बोटिक वान डी ज़ैंडस्चुल्प ने सीधे सेटों में हराकर बाहर किया. इसके साथ ही एल्कराज का ग्रैंडस्लैम में चली आ रही 15 जीत का सिलसिला थम गया.
ADVERTISEMENT
एकराज को मिली हार
दुनिया के नंबर तीन खिलाड़ी स्पेन के कार्लोस एल्कराज के सामने नीदरलैंड्स के 74वीं रैंक वाले बोटिक ने सीधे सेटों में जीत दर्ज की. बोटिक ने एल्कराज को सीधे सेटों में 6-1, 7-5, 6-4 से हराया. जिससे एल्कराज का यूएस ओपन 2024 का खिताब जीतने का सपना धरा रह गया. जबकि एल्कराज को लगातार 15 मैचों में जीत के बाद पहली हार मिली और वह दूसरे दौर से ही बाहर हो गए.
यानिक सिनर ने तीसरे दौर में जगह बनाई
वहीं वर्ल्ड नंबर वन यानिक सिनर ने एलेक्स मिशेलसन को एक घंटे, 39 मिनट में 6-4, 6-0, 6-2 से हराया. इटली के खिलाड़ी की इस सत्र में यह 50वीं जीत है.उनका अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के क्रिस्टोफर ओ’कोनेल से होगा. इटली के खिलाड़ी की इस सीजन में ये 50वीं जीत है.उनका अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के क्रिस्टोफर ओ’कोनेल से होगा.
नाओमी ओसाका भी हुई बाहर
महिला वर्ग में इगा स्वियातेक ने जापान की क्वालीफायर एना शिबहारा को 6-0, 6-1 से हराया और 65 मिनट में ही जीत दर्ज कर ली. जबकि यूएस ओपन में दो बार की चैंपियन ओसाका भी दूसरे दौर से आगे नहीं जा सकी. ओसाका को कैरोलिना मुचोवा ने 6-3, 7-6 (5) से हराया. महिलाओं में जेसिका पेगुला, अन्ना कलिंस्काया, ल्यूडमिला सैमसोनोवा और डायना श्नाइडर भी तीसरे दौर में पहुंचने वाली खिलाड़ियों में शामिल हैं.
ये भी पढ़ें :-
Rinku Singh : रिंकू सिंह ने गेंद और बल्ले से काटी गदर, 64 रनों की तूफानी पारी के बाद गेंदबाजी से टीम को दिलाई जीत की हैट्रिक
'भारत को पाकिस्तान नहीं आना चाहिए', पाकिस्तानी खिलाड़ी क्यों नहीं चाहता टीम इंडिया का दौरा? चैंपियंस ट्रॉफी के पूरे प्लान का किया खुलासा
(इनपुट -भाषा)
ADVERTISEMENT