फ्रेंच ओपन (French Open 2023) के पुरुष एकल खिताब के साथ रिकॉर्ड 23वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाले नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) एटीपी रैंकिंग में कार्लोस अल्कराज (Carlos Alcaraz) को पछाड़कर दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी बन गए हैं. पचास साल से अधिक समय पहले कंप्यूटरीकृत रैंकिंग की शुरुआत के बाद से टेनिस रैंकिंग में सबसे अधिक समय पर शीर्ष पर रहने वाले पुरुष या महिला खिलाड़ी का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले जोकोविच इस रिकॉर्ड में और सुधार करेंगे. जोकोविच ने कहा, ‘बेशक जब आप इतिहास की बात करते हो तो लोग अधिकतर यही बात करते हैं कि आपने कितने ग्रैंडस्लैम जीते या आप कितने समय तक नंबर एक रैंकिंग पर रहे. मैं ये दोनों रिकॉर्ड तोड़ने में सफल रहा हूं जो शानदार है.’
ADVERTISEMENT
जोकोविच रोलां गैरो पर दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी के रूप में उतरे थे लेकिन फाइनल में कैस्पर रूड को 7-6 (1), 6-3, 7-5 से हराकर खिताब जीतने में सफल रहे. एटीपी रैंकिंग में अब अल्कराज दूसरे और दानिल मेदवेदेव तीसरे स्थान पर हैं जबकि रूड चौथे स्थान पर बने हुए हैं. कूल्हे की चोट के कारण जनवरी से बाहर चल रहे राफेल नडाल शीर्ष 100 से बाहर होकर 136वें पायदान पर पहुंच गए हैं.
महिला टेनिस रैंकिंग में क्या अपडेट है
रोलां गैरो पर महिला एकल का खिताब जीतने वाली इगा स्वियातेक डब्ल्यूटीए रैंकिंग में शीर्ष पर बनी हुई हैं. पेरिस में नतीजे के आधार पर दूसरे नंबर की खिलाड़ी एरिना सबालेंका के पास उन्हें पछाड़ने का मौका था. स्वियातेक ने कैरोलिना मुचोवा को 6-2, 5-7, 6-4 से हराकर चार साल में तीसरा फ्रेंच ओपन खिताब जीता. वह ऐश बार्टी के संन्यास लेने पर अप्रैल 2022 में नंबर एक बनने के बाद से वहां डटी हुई हैं. मुचोवा 43वें से करियर की सर्वश्रेष्ठ 16वीं रैंकिंग पर पहुंच गई हैं. गत विंबलडन चैंपियन एलेना रिबाकिना तीसरे स्थान पर बनी हुई हैं जबकि कैरोलिन गार्सिया चौथे स्थान पर हैं. जेसिका पेगुला तीसरे से पांचवें स्थान पर खिसक गई हैं.
ये भी पढ़ें
French Open : लाल बजरी पर इगा स्वियातेक ने लगाई खिताबी हैट्रिक, मुचोवा को हराकर तीसरी बार बनी चैंपियन
'यह चैंपियन प्लेयर्स का अपमान होगा', नोवाक जोकोविच ने 'इतिहास का महान पुरुष खिलाड़ी बनने' के सवाल पर तोड़ी चुप्पी
नोवाक जोकोविच ने French Open 2023 जीतकर रचा इतिहास, केस्पर रूड को हराकर राफेल नडाल को पछाड़ा