Virat Kohli, MS Dhoni और Gautam Gambhir ने खास अंदाज में दी नए साल की शुभकामनाएं
स्पोर्ट्स तक के इस विशेष बुलेटिन में एंकर सचिन वैद ने खेल जगत के दिग्गजों द्वारा नए साल 2026 के स्वागत की झलकियाँ साझा की हैं। सचिन वैद ने बताया कि कैसे विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने अपने परिवारों के साथ इस खास मौके को सेलिब्रेट किया। विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'Stepping into 2026 with the light of my life'। वहीं, गौतम गंभीर ने अपने परिवार के साथ फोटो पोस्ट कर फैंस को बधाई दी। बुलेटिन में आईसीसी चेयरमैन जय शाह, एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण, अनिल कुंबले और इरफान पठान के संदेशों का भी जिक्र किया गया। इरफान पठान ने भावुक पोस्ट में लिखा, 'पिछले साल आजमाएं भी गए थे और नवाज भी इस साल नई उम्मीदें'। सचिन वैद ने क्रिस गेल और धोनी की फैमिली फोटो के जरिए क्रिकेट प्रशंसकों को नए साल की ढेरों शुभकामनाएं दीं।