बांग्लादेश की अपील ICC से खारिज, क्या T20 वर्ल्ड कप 2026 खेलने भारत आएगा?
T20 World Cup 2026 को लेकर Bangladesh Interim Sports Minister Asif Nazrul ने ICC और भारत पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने साफ कहा, 'We certainly want to play in the World Cup but we do not want to play the World Cup at the cost of national humiliation.' ICC द्वारा बांग्लादेश के मैचों को भारत से बाहर शिफ्ट करने की मांग खारिज करने के बाद यह प्रतिक्रिया आई है. Asif Nazrul ने कहा कि यह सिर्फ सुरक्षा का मुद्दा नहीं है, बल्कि देश के सम्मान (Dignity) का सवाल है. रिपोर्ट में World Cup 2023 के दौरान पाकिस्तान टीम की भारत यात्रा का भी जिक्र किया गया है, जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे.