Asia Cup 2025 में भारत का रिजर्व खिलाड़ी बीच टूर्नामेंट नई टीम से जुड़ा, दो मैच के लिए मिला मौका

एशिया कप 2025 के बीच भारतीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को नई टीम मिल गई है. वह इंग्‍लैंड में दो मैच खेलेंगे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

भारतीय टीम

Story Highlights:

वाशिंगटन सुंदर एशिया कप 2025 में भारत के रिजर्व खिलाड़ी हैं.

सुंदर एशिया कप के लिए टीम इंडिया के साथ दुबई नहीं गए थे.

एशिया कप 2025 में भारत के रिवर्ज खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर अब इंग्‍लैंड में खेलेंगे. हैम्पशर ने समरसेट और सरे के खिलाफ अपने आखिरी दो काउंटी चैम्पियनशिप मैचों के लिए भारतीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर के साथ करार किया है. गुरुवार को हैंपशर ने इसका ऐलान किया. 25 साल सुंदर ने इस समर में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टेस्ट सीरीज़ ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई थी और उन्‍होंने सात विकेट लिए थे. सुदंर ने 47 की औसत से 284 रन बनाए और ओल्ड ट्रैफर्ड में दोनों टीमों के बीच चौथे मैच में अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा.

शुभमन गिल और संजू सैमसन नहीं सूर्यकुमार यादव ने इस बल्लेबाज को बताया वर्ल्ड नंबर -1, कहा - वो हमेशा टीम को पहले...

सुंदर पिछली बार इंग्लिश घरेलू क्रिकेट में साल 2022 में खेले थे. वह काउंटी चैंपियनशिप और वनडे कप में लंकाशर के लिए खेले थे. हैम्पशर के क्रिकेट निदेशक जाइल्स व्हाइट ने कहा-

काउंटी चैंपियनशिप के लिए वाशिंगटन सुंदर को क्लब में लाकर हमें खुशी हो रही है. इस समर में इंग्लैंड के खिलाफ उनकी सीरीज़ शानदार रही और समरसेट और सरे के खिलाफ आने वाले दो बड़े मैचों में वह अहम भूमिका निभाएंगे. तमिलनाडु के सुंदर भारत की एशिया कप 2025 टीम के स्टैंडबाय खिलाड़ी है. हालांकि अन्य रिजर्व खिलाड़ियों की तरह वह भी टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम के साथ यूएई नहीं गए है और जरूरत पड़ने पर ही उन्‍हें बुलाया जाएगा.

हैम्पशर 15-18 सितंबर तक टॉन्टन में समरसेट से भिड़ेगा और फिर 24-27 सितंबर के बीच सरे के खिलाफ खेलेगा. एशिया कप 2025 की बात करें तो सूर्यकुमार यादव की अगुआई में भारतीय टीम ने यूएई को 9 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज किया. यूएई के दिए 58 रन के टारगेट को भारत ने 4.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. भारतीय टीम अब अपने अगले मैच में पाकिस्‍तान का सामना करेगी. भारत और पाकिस्‍तान के बीच 14 सितंबर को मुकाबला खेला जाएगा.

Asia Cup 2025: 7710 दिन में पहली बार! टीम इंडिया इस तिकड़ी के बिना खेली एशिया कप का मैच

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share