IND vs PAK, Asia Cup 2025 : भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का बड़ा मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाना है. इस मैच का तमाम भारतीय फैंस जहां सोशल मीडिया में बहिष्कार कर रहे हैं. वहीं टीम इंडिया के खिलाड़ी अपनी तैयारी में जुटे हुए हैं. लेकिन इस बार भारतीय टीम में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे स्टार बल्लेबाज खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. जिसको लेकर भारत के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने कहा कि कोहली के नहीं होने से पाकिस्तान काफी खुश होगा.
ADVERTISEMENT
सुनील गावस्कर ने कोहली को लेकर क्या कहा ?
दरअसल, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा ने साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद संन्यास ले लिया था. जबकि कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड काफी बेहतरीन है और वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबलों में सबसे अधिक 11 मैचों में 492 रन बनाने वाले पहले बैटर हैं. ऐसे में पाकिस्तान के सामने इस बार विराट कोहली नहीं होंगे तो आज तक से बातचीत में सुनील गावस्कर ने कहा,
देखिये पाकिस्तान तो बहुत खुश होगा कि इस बार कोहली नहीं है. क्योंकि कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ काफी रन बनाए और सबसे बड़ी बात हर मुश्किल कंडीशन में आकर रन बनाए. जिसके हर एक भारतीय या फिर पाकिस्तानी फैंस भूल नहीं सकते हैं. मेलबर्न में टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान एक समय ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान आसानी से जीत जायेगी. लेकिन कोहली ने हारिस राऊफ़ को दो छक्के लगाये और मैच पलट दिया. इस चीज को कोई भी भारतीय फैन नहीं भूल सकता है. जैसे एक जमाने जावेद मियांदाद भारत के खिलाफ छक्के लगाते थे ठीक उसी तरह कोहली थे. अभी कोहली नहीं हैं तो पाकिस्तान टीम के अंदर थोड़ा विश्वास और होगा.
पाकिस्तान से मैच पर भारतीय फैंस नाराज
वहीं एशिया कप 2025 के पहले मैच में यूएई को हराने के बाद अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया 14 सितंबर को पाकिस्तान का सामन उतरेगी तो उसको हराकर ग्रुप स्टेज से अगेल सुपर-4 राउंड में जगह बनाना चाहेगी. हालांकि ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान के बाद टीम इंडिया का मुकाबला ओमान से होगा. लेकिन भारत में होने वाले पहलगाम हमले और उसके बाद ऑपरेशन सिंदूर के चलते अब भारतीय फैंस पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने को लेकर विरोध प्रकट कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें :-
IND vs PAK: 'गौतम गंभीर का संदेश है कि ध्यान...', पाकिस्तान से टक्कर की टीम इंडिया कैसे कर रही तैयारी, असिस्टेंट कोच ने बताई अंदर की बात
IND vs PAK, Asia Cup 2025 : भारत-पाकिस्तान मैच को बॉयकॉट करने की बात पर सुनील गावस्कर ने दिया जवाब, कहा - अब इससे क्या फर्क...
ADVERTISEMENT