Asia Cup 2023 के उद्घाटन मैच के लिए पाकिस्तान ने उठाया बड़ा कदम, जय शाह को भेजा आमंत्रण

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप 2023 के लिए जय शाह (Jay Shah) को आमंत्रण भेजा है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव एवं एसीसी (एशियाई क्रिकेट परिषद) के अध्यक्ष जय शाह को 30 अगस्त को मुल्तान में पाकिस्तान और नेपाल (Pakistan VS Nepal) के बीच खेले जाने वाले एशिया कप (Asia Cup 2023) के उद्घाटन मैच में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है. पीसीबी ने कहा कि शाह के अलावा उसने एशियाई क्रिकेट परिषद से जुड़े कई और बोर्ड  प्रमुखों को भी उद्घाटन मैच के लिए आमंत्रित किया है.

 

पीसीबी के एक सूत्र ने कहा कि शाह को निमंत्रण भेजा गया है लेकिन उनके पाकिस्तान आने की संभावना काफी कम है. सूत्र ने कहा, ‘‘पीसीबी के अध्यक्ष जाका अशरफ ने आईसीसी की बैठक के दौरान डरबन में जय शाह को मौखिक रूप से निमंत्रण दिया था. बोर्ड ने अब औपचारिक निमंत्रण भेजा है.’’

 

पाकिस्तान की मीडिया के मुताबिक शाह ने पीसीबी का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है, लेकिन बीसीसीआई सचिव ने इस दावे का खंडन किया था. भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा संबंधों से वाकिफ सूत्र ने कहा कि पीसीबी शाह को निमंत्रण देकर यह दिखाना चाहता है कि वह खेल को राजनीति के साथ नहीं जोड़ता है. एशिया कप 30 अगस्त से 17 सितंबर तक पाकिस्तान और श्रीलंका के स्थलों पर आयोजित किया जाएगा.

 

ये भी पढ़ें :- 

बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड की World Cup 2023 टीम में छीन ली हैरी ब्रूक की जगह, जानिए कैसे हो गया यह सब

World Cup 2023 से पहले जय शाह-राहुल द्रविड़ की अमेरिका में 2 घंटे तक सीक्रेट मीटिंग, टीम इंडिया के होटल से दूर मिले

 

(इनपुट- भाषा)

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share