क्रिकेट वर्ल्ड कप तैयारी के लिए न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने भारत में डाला डेरा, चेन्नई सुपर किंग्स एकेडमी में सीख रहे स्पिन के दांवपेंच

न्यूजीलैंड में अभी सर्दियां हैं और वहां पर क्रिकेट नहीं हो पा रहा. ऐसे में वर्ल्ड कप 2025 की तैयारी के लिए न्यूजीलैंड की 10 खिलाड़ी चेन्नई में रहकर ट्रेनिंग कर रही हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

New zealand women team

Story Highlights:

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन भारत में होना है.

न्यूजीलैंड को वर्ल्ड कप में पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से खेलना है.

भारत की मेजबानी में होने वाली महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में दो महीने का वक्त बचा है. इससे पहले न्यूजीलैंड टीम की कई खिलाड़ियों ने चेन्नई में डेरा डाल लिया. उन्होंने वर्ल्ड कप में भारत की पिचों के हिसाब से ढलने के लिए यह कदम उठाया है. न्यूजीलैंड टीम की खिलाड़ी आईपीएल फ्रेंचाइज चेन्नई सुपर किंग्स की एकेडमी में रहकर तैयारी कर रही हैं. अभी तक 10 खिलाड़ी आई हैं और इनमें से सात के पास न्यूजीलैंड का सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट है.

'मैं तो इसी तरह फला-फूला हूं', ऑस्ट्रेलिया ने जिस दिग्गज को एशेज से पहले निकाला उसने वापसी के लिए शुरू किया अभियान

न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेटर दो सप्ताह तक चेन्नई में हेड कोच बेन सॉयर और असिस्टेंट कोच क्रेग मैक्मिलन की देखरेख में तैयारी करेंगी. न्यूजीलैंड की प्रमुख खिलाड़ियों में से जेस केर, जॉर्जिया प्लिमर, ब्रूक हैलीडे चेन्नई में हैं. इनके अलावा युवा खिलाड़ियों में इजी शार्प, फ्लोरा डेवनशर और एम्मा मैक्लियॉड शामिल हैं. न्यूजीलैंड की महिला टीम ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीता था. अब उनकी कोशिश 50 ओवर वर्ल्ड कप जीतने की रहेगी. भारत और श्रीलंका में वर्ल्ड कप के मैच 30 सितंबर से खेले जाएंगे. ज्यादातर मैच भारत में होंगे. केवल पाकिस्तान के मुकाबले श्रीलंका में रखे गए हैं.

न्यूजीलैंड के हेड कोच ने बताया भारत में क्यों कर रहे ट्रेनिंग

 

न्यूजीलैंड के हेड कोच सॉयर ने भारत में ट्रेनिंग कैंप लगाने के बारे में कहा कि ऐसा मौसम के चलते किया गया. उन्होंने ESPNcricinfo से कहा, अभी न्यूजीलैंड में सर्दियां हैं और वहां क्रिकेट नहीं हो रहा और वर्ल्ड कप में केवल दो महीने बचे हैं. भारत में ट्रेनिंग के लिए सात कॉन्ट्रेक्ट वाली खिलाड़ी आ गईं और तीन खिलाड़ी ऐसी हैं जिनमें हमें काफी संभावना दिखती है. इसलिए जिन लड़कियों को आने वाले समय में भारत में काफी क्रिकेट खेलना हैं वे आई हैं.

न्यूजीलैंड को अब इंग्लैंड का करना है सामना

 

भारत में ट्रेनिंग के बाद न्यूजीलैंड की खिलाड़ी इंग्लैंड से वनडे सीरीज के लिए दुबई जाएंगी. फिर उन्हें बेंगलुर में साउथ अफ्रीका व भारत से वॉर्म अप मैच खेलने हैं. न्यूजीलैंड ने फरवरी के बाद से कोई इंटरनेशल मैच नहीं खेला है. इस लिहाज से वर्ल्ड कप से पहले भारत के साथ ट्रेनिंग कैंप काफी अहम हो जाता है. न्यूजीलैंड का वर्ल्ड कप में पहला मुकाबला 1 अक्टूबर को इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के साथ है.

भारत पर ओवल टेस्ट में लगने वाला था 4 पॉइंट का जुर्माना, मैच रेफरी ने दी थी चेतावनी फिर भी टीम मैनेजमेंट ने जीत के लिए उठाया साहसी कदम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share