India vs Pakistan Asia Cup Match: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच को रोमांचकारी बनाने वाला माहौल 10 सितंबर को एशिया कप सुपर-4 मैच (Asia Cup Super-4 Match) के दौरान भी नदारद रहा. रविवार का दिन होने के बावजूद दर्शक एक बार फिर सबसे चर्चित क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता में से एक माने जाने वाले मुकाबले से दूर रहे. इसी तरह का माहौल पल्लेकेले में खेले गये टूर्नामेंट के लीग मैच के दौरान भी दिखा था. पल्लेकेले में निराशा मिलने के बाद आयोजकों को कोलंबो में स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के समर्थकों की अच्छी संख्या की उम्मीद है. इस शहर में इन दोनों देशों के प्रवासी बड़ी संख्या में रहते है. एक वजह टिकटों की कीमत भी हो सकती है. शायद यही वजह रही कि सुपर-4 के भारत पाकिस्तान मुकाबले की टिकटों की कीमत कम की गई.
ADVERTISEMENT
इन दोनों टीमों के बीच 2012 में टी20 विश्व कप मैच के दौरान प्रेमदासा स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था. पिछले एक दशक में इसी तरह का माहौल मीरपुर, मेलबर्न, एडिलेड, दुबई, बर्मिंघम, लंदन और मैनचेस्टर के मैदान में दिखा था. मैच में कोई वित्तीय हिस्सेदारी नहीं होने के बावजूद श्रीलंका क्रिकेट (Sri Lanka Cricket) के अधिकारियों को इस स्थिति से निराशा हुई. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) इस टूर्नामेंट का आधिकारिक मेजबान है. श्रीलंका क्रिकेट के एक अधिकारी ने कहा, ‘बारिश नहीं हो रही है और हमें मैदान में बड़ी संख्या में दर्शकों की उम्मीद थी. टिकट अभी भी ऑफलाइन और ऑनलाइन उपलब्ध हैं. वास्तव में, टिकट दर में भी कटौती की गई है, लेकिन हमें अभी भी ज्यादा दर्शक नहीं दिख रहे है.’
टिकटों की कीमत में कितनी कमी हुई
श्रीलंका क्रिकेट ने भी भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच सहित सभी सुपर 4 मैचों के टिकटों की कीमत में कटौती के बारे में ट्वीट किया है. प्रेमदासा स्टेडियम में सी और डी ‘अपर ब्लॉक’ टिकटों की कीमत घटाकर 1000 श्रीलंकाई रुपये (एलकेआर) यानी लगभग 260 भारतीय रुपये कर दी गई है, जबकि सी और डी ‘लोअर ब्लॉक’ टिकटों की कीमत अब एलकेआर 500 तय की गई है. कीमत में कटौती केवल सुपर फोर मैचों पर लागू है. फाइनल के लिए टिकटों के दम में कटौती नहीं होगी. दर्शकों की कम संख्या के बारे में पूछे जाने पर एसएलसी अधिकारी ने कहा, ‘हो सकता है कि बारिश के पूर्वानुमान के कारण लोग जोखिम नहीं लेना चाहते हो. शायद स्थानीय लोग इस मैच में रुचि नहीं ले रहे है.’
पीसीबी अधिकारी ने शेड्यूल को ठहराया जिम्मेदार
शनिवार को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच हुए सुपर फोर मैच में भी स्टेडियम के कई हिस्से खाली थे. पीसीबी के एक अधिकारी ने कोलंबो को चुने जाने पर सवाल उठाया. अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘साल के इस समय में श्रीलंका में क्रिकेट मैच आयोजित करना कठिन है क्योंकि वहां अक्सर बारिश होती है.’ उन्होंने कहा कि कोलंबो से मैचों की हंबनटोटा स्थानांतरित करने की अटकलो के कारण भी लोगों ने टिकट नहीं खरीदा.
ये भी पढ़ें
IND vs PAK : शाहीन अफरीदी की छठी गेंद पर रोहित ने जड़ा दमदार छक्का, ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज, देखें Video
Shreyas Iyer Injury: टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप से पहले बुरी खबर, वॉर्म अप में श्रेयस अय्यर की पीठ में हुई दिक्कत