IND vs PAK : रोहित-गिल की बल्लेबाजी से घबरा गए शोएब अख्तर, कहा - 'बारिश से बच गया पाकिस्तान'

भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के मैच में रोहित शर्मा और शुभमन गिल की बैटिंग देखकर शोएब अख्तर ने कहा कि बारिश ने पाकिस्तान को बचा लिया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

एशिया कप 2023 में भारत-पाकिस्तान मैच में आई बारिशरोहित शर्मा और शुभमन गिल ने जड़ी फिफ्टीशोएब अख्तर ने कहा कि बारिश से बच गया पाकिस्तान

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 मुकाबले में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की टीम आमने-सामने आई. पिछली बार पाकिस्तानी गेंदबाजी के आगे ढेर होने वाले रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने तगड़ा पलटवार किया. गिल और रोहित ने मिलकर 13.2 ओवर यानि 80 गेंदों में शतकीय ओपनिंग पार्टनरशिप निभाई. जबकि इसके बाद 121 रनों की दोनों के बीच साझेदारी हुई. इस तरह रोहित और गिल की तूफानी बल्लेबाजी देखकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर घबरा गए और उन्होंने बड़ा बयान दे डाला है.

 

पाकिस्तान को बारिश ने बचाया 


रोहित और गिल के आउट होने के बाद टीम इंडिया ने बारिश आने तक 24.1 ओवर के खेल में दो विकेट पर 147 रन बना डाले थे. तभी बारिश आ गई और मैच को रोकना पड़ा. इसी बीच अब शोएब अख्तर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें अख्तर ने कहा कि पिछली बार हमने बारिश आने से पहले भारत को घेर लिया था. मगर इस बार पाकिस्तान को मार पड़ी और उसे कहीं ना कहीं बारिश ने बचा लिया. शोएब ने आगे उम्मीद जताते हुए कहा कि रिजर्व डे के दिन शायद मैच पूरा हो सकता है.

 

 

रोहित और गिल ने जड़ी फिफ्टी 


वहीं मैच की बात करें तो हालांकि 100 रनों की साझेदारी पूरी करने के बाद रोहित और गिल ज्यादादेर नहीं टिक सके. 121 रनों के स्कोर पर रोहित शर्मा शादाब खान का शिकार बन गए. रोहित ने 49 गेंदों में छह चौके और चार छक्के से 56 रनों की दमदार पारी खेली. जबकि इसके बाद गिल शाहीन का शिकार बने और 52 गेंदों में 10 चौके से 58 रन बनाकर चलते बने. जिससे भारत के 123 रन तक दो विकेट गिर गए थे. जिसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने पारी को संभाला और बारिश आने तक 24 रनों की साझेदारी निभा डाली थी. जिससे भारत ने 24.1 ओवेरों में दो किकेट पर 147 रन बना लिए थे.

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs PAK : रोहित-गिल ने 121 रनों की पारी से रचा इतिहास, सचिन-कोहली के बड़े मुकाम पर रखा कदम

Shreyas Iyer Injury: टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप से पहले बुरी खबर, वॉर्म अप में श्रेयस अय्यर की पीठ में हुई दिक्कत

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share