Indian Cricketers Yo Yo Test Score: एशिया कप और वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के खिलाड़ियों ने बेंगलुरु में फिटनेस टेस्ट दिए. भारतीय क्रिकेटर्स यो यो टेस्ट में भी शामिल रहे और लगभग सभी ने इसे पास कर लिया. शुभमन गिल यो यो टेस्ट (Shubman Gill Yo Yo Test) में सबसे आगे रहे और उन्होंने 18.7 का स्कोर बनाया. यो यो टेस्ट पास करने की कट ऑफ 16.5 होती है. विराट कोहली यो यो टेस्ट (Virat Kohli Yo Yo Test) में 17.2 अंक के साथ पास हुए थे. उन्होंने इसकी जानकरी सोशल मीडिया के जरिए दी थी. बाद में बीसीसीआई ने खिलाड़ियों से ऐसा नहीं करने को कहा था. 30 अगस्त से पहले टीम इंडिया में चुने गए खिलाड़ी फिटनेस टेस्ट पास करने के साथ ही एक कैंप का हिस्सा हैं. यह टेस्ट बेंगलुरु के पास अलूर में लगाया गया है. यहीं से सभी खिलाड़ी एशिया कप के लिए श्रीलंका जाएंगे जो 30 अगस्त से शुरू होगा.
ADVERTISEMENT
यो यो टेस्ट पास करने वाले भारत के सभी क्रिकेटर्स ने 16.5 का कट ऑफ पार किया. जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन और केएल राहुल, पांच ऐसे नाम हैं जिन्होंने अभी तक ये टेस्ट पास नहीं किया. राहुल एक छोटी सी चोट से जूझ रहे हैं इस वजह से वह टेस्ट से दूर रहे. वहीं बुमराह, वर्मा, सैमसन और कृष्णा आयरलैंड दौरे से लौटे हैं तो इनका अभी टेस्ट होना है.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक सूत्र के आधार पर लिखा, ‘यो-यो टेस्ट एक एयरोबिक एंड्योरेंस फिटनेस टेस्ट है, जिसमें नतीजे इसे देखते हुए अलग हो सकते हैं कि आप अंतिम मैच कब खेले और पिछले हफ्ते आप कितने वर्कलोड से गुजरे हो. गिल का सबसे ज्यादा 18.7 स्कोर रहा. ज्यादातर खिलाड़ियों ने 16.5 से 18 के बीच स्कोर किया. अगर खिलाड़ियों के पास दो टूर्नामेंट के बीच समय रहता है तो नेशनल क्रिकेट एकेडमी की स्पोर्ट्स साइंस टीम भारतीय टीम के खेल स्टाफ के साथ मिलकर सभी जरूरी टेस्ट करती है.’
भारतीय क्रिकेट में कब आया यो यो टेस्ट
भारतीय क्रिकेट टीम यो यो टेस्ट छह साल से कर रही है. तब 16.1 कट ऑफ तय किया गया था. अब इसे 16.5 कर दिया गया. रवि शास्त्री और विराट कोहली के टीम इंडिया का मुखिया होने के समय इस टेस्ट को लागू किया गया. पहले कुछ मौकों पर देखा गया था कि यो यो टेस्ट में फेल होने पर खिलाड़ियों को बाहर बैठना पड़ता था. 2018 में आईपीएल में 600 से ज्यादा रन बनाने के बाद अंबाती रायडू इस टेस्ट में फेल हुए थे. ऐसे में टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया गया था. जब उन्होंने यो यो टेस्ट पास किया तब उनकी वापसी हुई. उनके अलावा वरुण चक्रवर्ती, संजू सैमसन भी इस टेस्ट में फेल हो चुके हैं.
क्या है यो यो टेस्ट
यह एक तरह का फिटनेस टेस्ट है जो क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल जैसे खेलों में काफी काम में लिया जाता है. इसके जरिए पता लगाया जाता है कि कोई खिलाड़ी कितने लंबे समय तक लगातार एक जैसी गुणवत्ता बनाए रख सकता है. इसके तहत 20 मीटर की दूरी पर कोन रखे जात हैं. खिलाड़ियों को एक निश्चित समय में इनके अंदर दौड़ना होता है.
ये भी पढ़ें
Virat Kohli: 9 साल के इंतजार के बाद एशिया कप में उतरेंगे किंग कोहली, अबतक तोड़े हैं इतने रिकॉर्ड्स
Team India Title Rights : टीम इंडिया को मिला नया टाइटल स्पॉन्सर, BCCI की लगी लॉटरी, एक मैच के मिलेंगे इतने करोड़
PAK vs AFG : पाकिस्तान की जीत के बाद क्यों भड़के बाबर आजम, अफगान खिलाड़ी और अंपायर से जा भिड़े, देखें Video