Tilak Varma debut: इलेक्ट्रीशियन के बेटे का 2 महीने में दूसरी बार डेब्‍यू, कौन है नींद में प्रैक्टिस पर जाने वाले तिलक वर्मा?

तिलक वर्मा को बांग्‍लादेश के खिलाफ एशिया कप 2023 के सुपर फोर मुकाबले में वनडे क्रिकेट में डेब्‍यू का मौका मिला. रोहित शर्मा ने उन्‍हें कैप दी. 

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

तिलक वर्मा का बांग्‍लादेश के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्‍यूपिछले महीने टी20 क्रिकेट में किया था डेब्‍यूटेनिस बॉल क्रिकेट खेलते हुए कोच ने पहचाना था टैलेंट

अपनी विस्‍फोटक बल्‍लेबाजी से एक अलग पहचान बनाने वाले तिलक वर्मा ने 2 महीने के अंदर दूसरी बार टीम इंडिया के लिए डेब्‍यू कर लिया है. पिछले महीने ही वेस्‍टइंडीज दौरे पर उन्‍होंने टी20 क्रिकेट में डेब्‍यू किया था और अब उन्‍होंने वनडे क्रिकेट में भी कदम रख लिया. बांग्‍लादेश के खिलाफ एशिया कप के आखिरी सुपर फोर मुकाबले में टॉस से पहले कप्‍तान रोहित शर्मा ने तिलक को कैप दी. 20 साल के तिलक ने करीब 9 साल पहले ये सपना देखा था, जो अब पूरा हो गया.

 

यहां तक पहुंचने का तिलक का सफर उस समय शुरू हुआ, जब टेनिस बॉल क्रिकेट खेलते समय कोच सलाम की नजर उन पर पड़ी. बस फिर क्‍या था, उन्‍होंने एक नजर में ही उनके टैलेंट को पहचान लिया. उस समय तिलक करीब 11 साल के थे.  इसके बाद कोच ने उनकी पूरी जिम्‍मेदारी ले ली. यहां तक कि एकेडमी लाने- ले जाने का काम भी उन्‍होंने किया.  दरअसल तिलक के पिता इलेक्ट्रीशियन थे और  उनकी आर्थिक स्थिति इतनी अच्‍छी नहीं थी कि वो एकेडमी की फीस सहित बाकी के खर्चे उठा पाते. इसके बाद कोच ने तिलक के पिता से बात की और उन्‍हें समझाया.

 

स्‍कूटर पर सो जाते थे तिलक

 

इसके बाद सलाम रोज सुबह अपने स्‍कूटर पर तिलक को एकेडमी के लिए घर से पिक करने लगे. तिलक के घर से उनकी एकेडमी करीब 40 किमी दूर थी. ट्रेनिंग के बाद कोच तिलक को घर भी छोड़ते. 40 किमी लंबे रास्‍ते पर कोच कई बार पीछे बैठे तिलक को चेक भी करते रहते. दरअसल स्‍कूटर पर कई बार इस विस्‍फोटक बल्‍लेबाज को नींद आ जाती थी और नींद में ही वो कई बार  प्रैक्टिस के लिए भी पहुंचे, मगर इसके बाद तो उनकी बल्‍लेबाजी हर किसी की नींद उड़ाने लगी.

 

तिलक का सफर


2018 में तिलक ने फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में डेब्‍यू किया था. 2019 में उन्‍हें अंडर 19 वर्ल्‍ड कप के लिए चुना गया. फरवरी 2022 में मुंबई इंडियंस ने आईपीएल ऑक्‍शन में उन्‍हें 1.7 करोड़ रुपये में खरीदा.  इसके बाद तो पूरी दुनिया में वो छा गए.

इसी साल जुलाई में उन्‍हें वेस्‍टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम में चुना गया. 3 अगस्‍त को उन्‍होंने डेब्‍यू किया और सीरीज के सभी 5 मैच खेले. वेस्‍टइंडीज के बाद उन्‍होंने आयरलैंड दौरे पर 2 टी20 मैच खेले. कुल 7 मैचों में तिलक ने एक फिफ्टी समेत कुल 174 रन बनाए. 

 

ये भी पढ़ें-

भारत-पाकिस्तान मैच पर 39 साल की पनौती! एशिया कप इतिहास में दोनों मुल्कों के बीच एक बार भी नहीं हुई खिताबी जंग

IND vs BAN: रोहित शर्मा ने टॉस जीत बॉलिंग चुनी, टीम इंडिया में एक डेब्यू समेत 5 बदलाव, बांग्लादेश में भी नया चेहरा, देखिए प्लेइंग इलेवन

एमएस धोनी ने युवा क्रिकेटर को दी लिफ्ट तो फैंस ने क्यों कहा-बाइक सर्विसिंग मांग रही है, Video viral

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share