Indian Team Selection for Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से होना है. इसके लिए भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का इंतजार हो रहा है. अभी तक पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल ने एशिया कप स्क्वॉड का ऐलान कर दिया. भारत के अलावा श्रीलंका और अफगानिस्तान की ओर से भी टीम चुनी जानी है. लेकिन भारतीय टीम को लेकर काफी उत्सुकता है क्योंकि उसके कुछ अहम खिलाड़ी जैसे केएल राहुल (KL Rahul), श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) फिटनेस के फेर में फंसे हुए हैं. ऐसे में संशय है कि क्या इनको चुना जाएगा या नहीं. ऐसा माना जा रहा है कि एशिया कप स्क्वॉड एक तरह से वर्ल्ड कप 2023 स्क्वॉड की परछाई होगी. खबर है कि एशिया कप की भारतीय टीम के ऐलान में देरी हो सकती है. इसका ऐलान इस सप्ताह के आखिर तक खींच सकता है. जानिए ऐसा क्यों होगा.
ADVERTISEMENT
स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार, सेलेक्शन पैनल की मीटिंग 19 अगस्त को मुंबई में होगी. बीसीसीआई केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की फिटनेस को लेकर पूरी तरह आश्वस्त होना चाहता है. इन दोनों ने बेंगलुरु में मैच जैसे हालात में प्रैक्टिस की लेकिन अभी कुछ साफ नहीं है. केएल राहुल टीम इंडिया के लिहाज से काफी अहम हैं. वे मिडिल ऑर्डर में खेलते हैं और विकेटकीपिंग का जिम्मा संभालते हैं. 14 अगस्त को उन्होंने बेंगलुरु में बैटिंग प्रैक्टिस तो की लेकिन कीपिंग को लेकर कुछ साफ नहीं है. कहा जा रहा है कि वे कीपिंग कर सकेंगे तभी सेलेक्टर्स उन्हें भारत की एशिया कप टीम में लेंगे.
राहुल आईपीएल 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे. इसके बाद उन्हें जांघ की सर्जरी करानी पड़ी थी. अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कमर में दर्द का सामना करना पड़ा था. उन्हें भी सर्जरी का सहारा लेना पड़ा था.
श्रेयस की फिटनेस पर क्या अपडेट है
श्रेयस ने भी 14 अगस्त को बैटिंग की लेकिन वे कितने फिट हैं इसको लेकर कोई पक्का जवाब अभी तक नहीं मिला है. अय्यर पर भारत की वनडे टीम में चौथे नंबर पर बैटिंग का जिम्मा था. उनके चोटिल होने से भारत को अब मीडिल ऑर्डर में दो स्थान भरने हैं. ऐसे में सेलेक्शन पैनल इस सप्ताह तक टीम का ऐलान करेगा तब तक राहुल और अय्यर को लेकर फाइनल रिपोर्ट मिल जाएगी. इनके अलावा तब तक जसप्रीत बुमराह भी आयरलैंड दौरे पर एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके होंगे तो उनको लेकर भी सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे. भारत को आयरलैंड में 18 अगस्त को पहला टी20 मुकाबला खेलना है.
राहुल-अय्यर फिट नहीं तो कौन लेगा जगह?
अगर राहुल और अय्यर एशिया कप के लिए पूरी तरह फिट नहीं हो पाते हैं तब इशान किशन, संजू सैमसन और तिलक वर्मा के बीच इनकी जगह लेने का मुकाबल रहेगा. बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने वेस्ट इंडीज दौरे पर टी20 सीरीज के जरिए अपना मजबूत दावा पेश किया. कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ भी 20 साल के तिलक से प्रभावित हैं.
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने नई टीम से जोड़ा नाता, अब इस लीग में मचाएंगे गदर
World Cup 2023 में खेलने को तैयार इंग्लैंड के बेन स्टोक्स, CSK को लग सकता है बड़ा झटका, जानें क्या है मामला?
कभी एक सैंडविच के लिए खेला क्रिकेट, अब 61 गेंदों में 118 रन ठोक इंग्लिश बैटर ने मचाई तबाही