लायन का विकेट लेने के बाद मोहम्मद शमी मना रहे थे जश्न, अश्विन ने की ऐसी हरकत, चौंक गया गेंदबाज, VIDEO

दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन फिर भारतीय गेंदबाजों (Indian Bowlers) का जलवा देखने को मिला.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन फिर भारतीय गेंदबाजों (Indian Bowlers) का जलवा देखने को मिला. एक तरफ मोहम्मद शमी अपनी तेज गेंदों से ऑस्ट्रेलियाई (Australia) बल्लेबाजों को तंग कर रहे थे. वहीं दूसरे छोर से रवींद्र जडेजा और आर आर अश्विन की जोड़ी ने टीम इंडिया को कई अहम विकेट दिलाए. हालांकि इसकी शुरुआत शमी ने ही की और पहली पारी में कुल 4 विकेट लिए. इसका नतीजा ये रहा कि, ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 263 रन पर ही ढेर हो गई. जडेजा और अश्विन ने भी 3-3 विकेट लिए. लेकिन मोहम्मद शमी ने जब नाथन लायन के रूप में ऑस्ट्रेलिया को 9वां झटका दिया और जश्न मना रहे थे. तभी अश्विन ने कुछ ऐसा किया जिसे देख शमी पूरी तरह चौंक गए.

 

 

 

अश्विन ने खींचे कान

 

ऑस्ट्रेलियाई पारी के 75वें ओवर में शमी ने नाथन लायन को 10 पर चलता किया. गेंद इतनी तेज थी कि लायन पूरी तरह चकमा खा गए और क्लीन बोल्ड हो गए. लायन गेंद को पढ़ने में देर कर बैठे और गेंद सीधे स्टम्प्स में घुस गई.  इस बीच सभी भारतीय खिलाड़ी शमी के साथ इस विकेट का जश्न मना रहे थे और सभी सर्किल में खड़े थे लेकिन तभी अश्विन पीछे से आए और उन्होंने शमी के कान खींच दिए.  अश्विन की इस हरकत से शभी भी पूरी तरह चौंक गए.

 

हालांकि ये मामला यहीं खत्म नहीं हुआ बल्कि स्टेडियम के बड़े स्क्रीन पर भी इसे दिखाया गया जिसे देख अश्विन भी हंसने लगे. गावस्कर इस दौरान कमेंट्री कर रहे थे. और तभी गावस्कर ने कहा कि, अगर आप अश्विन से पूछोगे की वो क्या कर रहे थे तो आपको अश्विन यही कहेंगे कि वो अलग तरह की गेंद फेंकने का अभ्यास कर रहे थे.

 

बता दें कि इस विकेट के 4 ओवर बाद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मैथ्यू कुनमान को आउट कर पूरी टीम को 263 के कुल स्कोर पर ढेर कर दिया.  पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 142 गेंद पर 72 रन ठोके. वहीं ख्वाजा ने 125 गेंद पर सबसे ज्यादा 81 रन बनाए.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share