रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को पहले वनडे में टीम इंडिया का कमान मिली है. पंड्या ने टॉस जीता और गेंदबाजों की मदद से ऑस्ट्रेलिया को 188 रन पर ही समेट दिया. लेकिन इस बीच कुछ ऐसा भी हुआ जिसने पंड्या को आग बबूला कर दिया. पंड्या और अंपायर के बीच बहस भी हुई. ये पूरा मामला ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मिचेल मार्श की बल्लेबाजी के दौरान हुआ.
ADVERTISEMENT
मार्श की गलती पर झल्लाए पंड्या
दरअसल ऑस्ट्रेलिया की पारी का 7वां ओवर चल रहा था और मिचेल मार्श ने पूरी तरह अपना स्टांस ले लिया था. हार्दिक पंड्या गेंदबाजी में थे. इसी बीच मार्श अपने स्टांस से हट गए जिसके चलते पंड्या का रनअप खराब हो गया और वो गेंद नहीं फेंक पाए. ऐसे में हार्दिक ने उस दौरान कुछ नहीं किया और फिर अंपायर पर जाकर गुस्सा निकालने लगे. अंपायर नितिन मेनन के साथ उनकी कुछ बहस भी हुई.
स्मिथ ने सिराज को रोका
हालांकि इसी पारी में दूसरी बार ऐसा ही सिराज के साथ भी हुआ था. इस दौरान बल्लेबाजी में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ थे और गेंदबाजी मोहम्मद सिराज कर रहे थे. लेकिन बीच में ही सिराज को स्मिथ ने रोक दिया और उनका रनअप खराब कर दिया. वहीं अगर मैच की बात करें तो भारत की कमाल की गेंदबाजी का ये नतीजा रहा कि, ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 188 रन पर ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा 65 गेंद पर 81 रन बनाए.
सिराज ने टीम इंडिया को धांसू शुरुआत दी. और 5 के स्कोर पर ही उन्होंने ट्रेविस हेड को पवेलियन भेज दिया. इसके बाद स्मिथ और मार्श के बीच 72 रन की साझेदारी हुई जिसे हार्दिक पंड्या ने तोड़ा. रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिले जबकि मोहम्मद शमी और सिराज के पाले में 3-3 विकेट गए.
ये भी पढ़ें:
साले की शादी में पत्नी रितिका संग रोहित शर्मा ने खूब किया डांस, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
Exclusive : क्या अगला BCCI अध्यक्ष बनना चाहेंगे सचिन तेंदुलकर? इस मजेदार जवाब से जीत लिया सबका दिल