ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज (Border Gavaskar Test Series) के पहले मुकाबले में भारत को जीत का बड़ा फायदा मिला है और अब टीम इंडिया तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 हो चुकी है. भारतीय टीम टेस्ट में भी नंबर 1 बन चुकी है. लेकिन इसके साथ आईसीसी ने ताजा टेस्ट रैंकिंग्स भी जारी कर दी है. इस रैंकिंग में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को फायदा पहुंचा है जबकि विराट कोहली (Virat Kohli) को नुकसान हुआ है. रोहित शर्मा ने पहले टेस्ट में शतक लगाया था. रोहित ने 120 रन की पारी खेली थी.
ADVERTISEMENT
विराट कोहली को नुकसान
रोहित शर्मा को 2 पायदान का फायदा पहुंचा है और वो 8वें पायदान पर पहुंच चुके हैं जबकि विराट कोहली को एक पायदान का नुकसान पहुंचा है और वो अब 16वें पायदान पर पहुंच चुके हैं. विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में फेल हुए थे और सस्ते में पवेलियन लौट गए थे. टेस्ट में नंबर 1 पायदान पर अभी भी ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ही हैं.
भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो इसमें रोहित के अलावा सिर्फ ऋषभ पंत लिस्ट में हैं. पंत 7वें नंबर पर हैं. लेकिन फिलहाल वो एक्सीडेंट से रिकवरी कर रहे हैं और पूरी सीरीज से बाहर हैं. वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा भी पहले टेस्ट में फेल रहे थे और उन्हें इसका नुकसान उठाना पड़ा है. ख्वाजा 8वें से 10वें पायदान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने पहले टेस्ट में 1 और 5 रन बनाए थे. जबकि डेविड वॉर्नर को 6 पायदान का नुकसान हुआ है और वो 20वें पायदान पर पहुंच चुके हैं. वॉर्नर ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट की दोनों पारियों में 1 और 10 रन बनाए थे.
टॉप 10 ऑलराउंडर्स में अक्षर पटेल शामिल
भारतीय स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को 6 पायदान का फायदा हुआ है और वो आईसीसी टेस्ट ऑल राउंडर्स की रैंकिंग्स में 7वें पायदान पर पहुंच गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट में अक्षर भले ही शतक से चूक गए हों लेकिन 84 रन की पारी से उन्होंने टीम के लिए अहम योगदान दिया था.
ये भी पढ़ें:
WPL 2023: आरसीबी ने कोचिंग स्टाफ का किया ऐलान, तीन वर्ल्ड कप जीतने वाला दिग्गज बना कोच
ADVERTISEMENT