इंदौर टेस्ट से पहले रोहित शर्मा ने दिया बड़ा संकेत, बताया राहुल- गिल में कौन करेगा ओपन

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 1 मार्च से इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाना है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 1 मार्च से इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाना है. टीम इंडिया सीरीज में 2-0 की लीड ले चुकी है. और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने से सिर्फ एक कदम दूर है. पिछले 5 दिनों से टीम जमकर अभ्यास कर रही है. लेकिन इन सबके बीच सबसे बड़ा सवाल यही है कि तीसरे टेस्ट में केएल राहुल को मौका मिलेगा या शुभमन गिल को. ऐसे में टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इसपर अपना जवाब दे दिया है.

 

गिल और राहुल में कौन खेलेगा?

 

राहुल की खराब फॉर्म टीम के लिए सिरदर्द बनती जा रही है. ऐसे में फैंस और पूर्व क्रिकेटर्स की यही मांग है कि शुभमन गिल को मौका मिले और राहुल को आराम दिया जाए. राहुल ने पिछली तीन पारियों में सिर्फ 38 रन बनाए हैं. ऐसे में बोर्ड ने उनसे उप कप्तानी भी छीन ली है. राहुल ने पिछले 10 पारी से एक भी अर्धशतक नहीं जमाया है. जबकि शुभमन गिल लगातार फॉर्म में हैं.

 

रोहित को राहुल पर अभी भी भरोसा

 

मैच से ठीक पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने माना कि टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं. लेकिन ये बल्लेबाज सिर्फ एक दो पारी और दूर हैं. इसके अलावा गिल और राहुल में से कौन ओपन करेगा? इसपर रोहित ने कहा कि, ये एक ऐसा सवाल है जिसपर पूरे देश की नजर है. लेकिन मैंने पिछले मैच में भी कहा था कि जब हम खिलाड़ी की खराब फॉर्म की बात करते हैं तो ऐसे में उसे और मौके मिलने चाहिए. हमें उसपर भरोसा दिखाना होगा चाहे वो कोई भी हो. उप कप्तानी होना या न होना इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.

 

रोहित ने गिल और केएल को लेकर कहा कि, हर मैच से पहले वो इसी तरह का अभ्यास करते हैं. आज का ट्रेनिंग सेशन ऑप्शनल था. हम सभी खिलाड़ी को साथ लेकर चल रहे हैं. ये सिर्फ राहुल और गिल की बात नहीं है. लेकिन हमारी प्लेइंग 11 की बात है. अंतिम वक्त में हम चोट की रिस्क नहीं ले सकते. ऐसे में मैं पूरी बात नहीं बताऊंगा कि कल कौन खेलेगा लेकिन आप सभी के लिए ये बेहद दिलचस्प रहेगा.

 

बता दें कि मैच से ठीक एक दिन पहले रोहित और गिल ने जमकर अभ्यास किया. गिल ने काफी लंबे समय तक नेट्स में पसीना बहाया. राहुल द्रविड़ ने गिल को स्पेशल तैयारी करवाई.

 

ये भी पढ़ें:

विराट ने बल्ला थाम टीम के बाकी खिलाड़ियों की करवाई स्लिप कैच प्रैक्टिस, फैंस बोले- 'तुम्हें कैच पकड़ना है एज नहीं देना', VIDEO

NZ vs ENG: टेस्ट इतिहास में सिर्फ दूसरी बार 1 रन से जीती कोई टीम, फॉलोऑन खेलकर जीतने का ये चौथा मौका

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share