भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच इंदौर में खेला गया. जिसमे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को नाथन लायन के मैच में कुल 11 विकेट चटकाने के चलते तीसरे दिन ही 9 विकेट से बुरी तरह हराया. इस तरह सीरीज में अभी भी 2-1 से आगे रहने वाली टीम इंडिया के खिलाड़ी अब घर वापसी कर सकते हैं. जिसकी जानकारी स्पोर्ट्स तक को मिली है.
ADVERTISEMENT
स्पोर्ट्स तक से बातचीत में बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का अंतिम व चौथा टेस्ट मैच 9 मार्च से खेला जाना है. जिसके लिए अभी 6 दिन का गैप है. इस तरह टीम इंडिया के खिलाड़ी इंदौर टेस्ट मैच के जल्दी समाप्त होने के कारण चौथे टेस्ट मैच के लिए अहमदाबाद जाने के बजाए फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करने के लिए अपने-अपने घर वापसी कर सकते हैं. हालांकि कौन घर जा रहा है और कौन कहां जा रहा है. उनके प्लान सामने नहीं आए हैं. लेकिन टीम इंडिया के खिलाड़ी अब 6 मार्च को अहमदाबाद टेस्ट मैच के लिए एकत्रित होंगे.
दिल्ली टेस्ट के बाद भी मिला था आराम
हाल ही में दिल्ली टेस्ट मैच भी तीन दिन में समाप्त होने के कारण टीम इंडिया के खिलाड़ी अपने घर वापस लौट गए थे. दिल्ली टेस्ट मैच 19 फरवरी को समाप्त हो गया था. इसके बाद तीसरा टेस्ट मैच एक मार्च से इंदौर में खेला जाना था. इस तरह दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के बीच 9 दिन गैप होने के चलते टीम इंडिया के खिलाड़ी घर वापस लौट गए थे. वहीं इसी गैप के दौरान ऑस्ट्रेलिया के नियमित टेस्ट कप्तान पैट कमिंस भी बीमार मां के चलते ऑस्ट्रेलिया चले गए थे. लेकिन वह इंदौर टेस्ट मैच के लिए वापस नहीं आ सके थे. यही कारण है कि उनकी जगह स्टीव स्मिथ कप्तानी कर रहे थे.
अहमदाबाद में जीत है जरूरी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाना है. जिसमें जीत हासिल करके रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया न सिर्फ सीरीज जीत हासिल करना चाहेगी. बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भी क्वालीफाई करना चाहेगी. ऑस्ट्रेलिया के साथ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद 17 मार्च से तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जानी है.
ये भी पढ़ें :-