टेस्ट क्रिकेट में शतक ठोकने के मामले में क्या ऋषभ पंत बन सकते हैं दुनिया के नंबर 1 विकेटकीपर बल्लेबाज, जानें लिस्ट में कौन किस नंबर पर

ऋषभ पंत ने टेस्ट में विकेटकीपर के तौर पर 6 शतक पूरे कर लिए हैं. उन्होंने धोनी की बराबरी कर ली है. सबसे ज्यादा इस लिस्ट में गिलक्रिस्ट के शतक हैं जो 17 हैं.

Profile

Neeraj Singh

PUBLISHED:

मैच के दौरान शॉट खेलते ऋषभ पंत

मैच के दौरान शॉट खेलते ऋषभ पंत

Story Highlights:

ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक ठोकापंत के नाम अब टेस्ट में 6 शतक हो चुके हैं

शनिवार को टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने उस वक्त कमाल कर दिया जब उन्होंने साल 2022 के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हुए ताबड़तोड़ अंदाज में शतक उड़ा दिया. साल 2022 में पंत का बेहद खतरनाक एक्सीडेंट हुआ था जिसके बाद क्रिकेट में वापसी को लेकर सबकुछ धुंधला नजर आ रहा था. लेकिन इस बल्लेबाज ने हार नहीं मानी और वापसी के साथ ऐसा शतक ठोका जिसपर अब सभी सलाम ठोक रहे हैं. पंत ने चेन्नई के चेपॉक में 124 गेंद पर शतक बनाया.

 

ऋषभ पंत के इस शतक की बदौलत इस बल्लेबाज ने एमएस धोनी के सबसे टेस्ट में एक विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज्यादा शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. पंत ने 109 रन की पारी खेली. इसमें उन्होंने 13 चौके और 4 छक्के लगाए.

 

धोनी के बराबर हैं पंत


पंत ने चौथे विकेट के लिए शुभमन गिल के साथ 167 रन की साझेदारी की और बांग्लादेश के खिलाफ 515 रन का लक्ष्य रखा. फैंस और पूर्व क्रिकेटर्स पंत की अब जमकर तारीफ कर रहे हैं. 21 महीने बाद पंत ने टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है. पंत की तारीफ यहां तक बांग्लादेश के खिलाड़ी ने भी की. टी ब्रेक के दौरान तमीम इकबाल ने कहा कि मैं आपको ये गारंटी दे सकता हूं ये बल्लेबाज एक विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज्यादा शतक लगाएगा. टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बैटर पार्थिव पटेल भी इस दौरान इकबाल के साथ खड़े थे. ऐसे में उन्होंने कहा कि पंत 20 से ज्यादा टेस्ट शतक लगाएगा.

 

विकेटकीपर के तौर पर किसके हैं सबसे ज्यादा टेस्ट शतक


26 साल के पंत ने अब तक सिर्फ 34 टेस्ट खेले हैं और 6 टेस्ट शतक लगाए हैं. लेकिन कई बार आक्रामक खेलने के चक्कर में वो 90 में भी आउट हुए हैं. वहीं चोट के चलते उन्होंने कई टेस्ट मैच भी मिस किए हैं.

 

सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले विकेटकीपर

 

एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया): 96 मैचों में 17
एंडी फ्लावर (जिम्बाब्वे): 55 मैचों में 12
लेस एम्स (इंग्लैंड): 44 मैचों में 8
एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका): 24 मैचों में 7
मैट प्रायर (इंग्लैंड): 79 मैचों में 7
कुमार संगकारा (श्रीलंका): 48 मैचों में 7
बीजे वाटलिंग (न्यूजीलैंड): 67 मैचों में 7
क्विंटन डी कॉक (दक्षिण अफ्रीका): 52 मैचों में 6
एमएस धोनी (भारत): 90 मैचों में 6
कामरान अकमल (पाकिस्तान): 53 टेस्ट मैचों में 6 
मुशफिकुर रहीम (बांग्लादेश): 55 टेस्ट मैचों में 6
ऋषभ पंत (भारत): 34 टेस्ट मैचों में 6
एलेक्स स्टीवर्ट (इंग्लैंड): 82 मैचों में 6
 

ये भी पढ़ें:

IND vs BAN: शुभमन गिल ने बीच मैदान पर ऋषभ पंत को क्यों कहा- भाई शांत हो जा, बोले- वह मेरा...

PCB लेने जा रहा है बड़ा फैसला, 'कनेक्शन कैंप' में नए कप्तान पर होगी चर्चा, टॉप खिलाड़ियों को मिली बुलावा, जानें पूरा मामला

IND U19 vs AUS U19: 18 साल के खिलाड़ी के तूफान से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से धूल चटाई, समित द्रविड़ के बिना 36 ओवर में जीता मैच

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share