IND vs BAN : कानपुर टेस्ट मैच से जसप्रीत बुमराह होंगे बाहर तो इस स्टार की होगी एंट्री, संजय मांजरेकर ने चुनी टीम इंडिया की Playing XI

IND vs BAN, Team India Playing XI : चेन्नई में जीत दर्ज करने के बाद अब टेस्ट टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी कानपुर में जमकर पसीना बहा रहे हैं और टीम इंडिया की Playing XI पर बड़ी अपडेट सामने आई है.

Profile

Shubham Pandey

IND vs BAN टेस्ट मैच में विकेट लेने के बाद जसप्रीत बुमराह

IND vs BAN टेस्ट मैच में विकेट लेने के बाद जसप्रीत बुमराह

Highlights:

IND vs BAN, Team India Playing XI : भारत-बांग्लादेश के बीच अब होगा दूसरा टेस्ट मैच

IND vs BAN, Team India Playing XI : कानपुर टेस्ट के लिए जाने कैसी होगी टीम इंडिया की Playing XI

IND vs BAN, Team India Playing XI : चेन्नई में जीत दर्ज करने के बाद अब टेस्ट टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी कानपुर के मैदान में जमकर पसीना बहा रहे हैं. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी नेट्स में घंटो पसीना बहाया. जबकि जसप्रीत बुमराह सहित बाकी गेंदबाजों ने भी अपने हाथ खोले. लेकिन दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है और बुमराह की जगह होम स्टार कुलदीप यादव खेल सकते हैं. जिसकी जानकारी संजय मांजरेकर ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की Playing XI चुनकर दी है.

 

जसप्रीत बुमराह को रेस्ट देना चाहिए

 

ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में संजय मांजरेकर ने कहा,

 

चेन्नई के मैदान में अगर टीम इंडिया कुलदीप यादव को मौका देती तो उनका फायदा वहां पर भी मिल सकता था. लेफ्ट आर्म लेग स्पिनर को इतनी आसानी से टीम से ड्रॉप नहीं किया जाना चाहिए था. अगर पिच स्पिन के अनुकूल नहीं है तब भी कुलदीप को मौका दिया जा सकता है. भारतीय पिच पर तेज गेंदबाजों को सिर्फ एक या डेढ़ दिन ही मदद मिलती है. इसलिए अगर बुमराह रेस्ट चाहते हैं तो उन्हें आराम दिया जाना चाहिए. जबकि कुलदीप यादव को उनकी जगह शामिल करना चाहिए.

 

कुलदीप की हो सकती है वापसी 


चेन्नई के मैदान में टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने दो स्पिनर और तीन तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरने का फैसला किया था. जिसके चलते आकाश दीप को जगह मिली और कुलदीप यादव को बाहर बैठना पड़ा था. अब अपने घरेलू कानपुर के मैदान में कुलदीप यादव टेस्ट टीम इंडिया से खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

 

कानपुर टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित Playing XI :- रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, कुलदीप यादव, सिराज और आकाश दीप. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Rohit-Kohli : 'रोहित शर्मा और विराट कोहली क्रिकेट के भगवान की तरह हैं', कानपुर टेस्ट मैच से पहले आकाश दीप ने क्यों कहा ऐसा ?

IND vs BAN : कानपुर टेस्ट पर बारिश का साया, अगर मैच धुला तो टीम इंडिया को WTC पॉइंट्स टेबल्स में कितना होगा नुकसान, यहां जानिए सब कुछ

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में इशान किशन का फिर कट सकता है पत्ता, सेलेक्टर्स इस खिलाड़ी को टीम के भीतर कर सकते हैं शामिल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share