भारत और बांग्लादेश 19 सितंबर से दो टेस्ट मैच की सीरीज में भिड़ेंगे. चेन्नई में पहला टेस्ट खेला जाएगा. बांग्लादेश ने हाल ही में पाकिस्तान को हराकर इतिहास रचा है. उसने 2-0 से सीरीज जीती. इसके बाद से भारत के खिलाफ सीरीज को लेकर भी उत्सुकता बढ़ गई है. इस बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के डायरेक्टर नजमुल आबेदिन ने कहा कि जैसा खेल उनकी टीम ने दिखाया है उससे भारत को सावधान रहना होगा. अब उन्हें थोड़ी ज्यादा प्लानिंग के साथ उतरना होगा. अभी तक बांग्लादेश भारतीय टीम से कोई टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है.
ADVERTISEMENT
क्रिकबज़ की रिपोर्ट के अनुसार, आबेदिन ने कहा कि पाकिस्तान में बांग्लादेश की सफलता के बाद भारत अब उनकी टीम को अलग तरह से देखेगा. उन्होंने कहा, 'भारत पहले से ज्यादा बांग्लादेश की तारीफ करेगा. वे ज्यादा प्लानिंग के साथ खेलने की कोशिश करेंगे. वे जिस तरह से बांग्लादेश को देखा करते थे वैसे शायद न देखें.' बांग्लादेश ने पाकिस्तान को रावलपिंडी में खेले गए दो टेस्ट में 10 विकेट और छह विकेट से मात दी थी.
BCB डायरेक्टर बोले- पाकिस्तान से ताकतवर है भारत
BCB डायरेक्टर को लगता है कि पाकिस्तान की तुलना में भारत ज्यादा मजबूत टीम है. जैसा खेल पाकिस्तान के खिलाफ दिखाया है वैसा भारत के सामने दिखाना आसान नहीं होगा. उन्होंने कहा,
मुझे लगता है कि बांग्लादेश की तुलना में भारत ज्यादा मजबूत है. इसलिए देखना होगा कि क्या हम उसी मानसिकता से खेल सकते हैं जैसे पाकिस्तान के साथ खेले, क्या हम वैसे ही निरंतरता बनाए रख सकते हैं, यह हमारे लिए चुनौती होगी. पाकिस्तान के खिलाफ जिस तरह का दबाव हमने बनाया था वैसा भारत के सामने करना मुश्किल होगा. वहां हमें ज्यादा निरंतरता रखनी होगी और धैर्य बरतना होगा. लेकिन आत्मविश्वास बहुत जरूरी है. अगर हम दबाव बनाए रख पाए तो अच्छा कर सकेंगे. अगर हमने बॉलिंग ठीक रखी तो हमारे लिए अच्छा मौका रहेगा. हम पहले से ज्यादा दबाव बना सकेंगे.
आबेदिन ने कहा कि बांग्लादेश किसी भी फॉर्मेट में अच्छी टीम है. हालांकि टी20 इंटरनेशनल के लिए ऐसा कहना मुश्किल है. लेकिन टीम की बॉलिंग अच्छी है. किसी भी टीम के लिए बॉलिंग जरूरी होती है और टी20 में उसमें भी सुधार होगा.
ये भी पढ़ें