केएल राहुल पर फूटा रोहित शर्मा और मोहम्मद सिराज का गुस्सा, चौका नहीं रोक पाए तो झल्ला उठे कप्तान, बेबस खिलाड़ी ने ऐसे दी सफाई

IND vs BAN: केएल राहुल को बांग्लादेश की पहली पारी के 52वें ओवर में धीमी फील्डिंग के चलते रोहित शर्मा और मोहम्मद सिराज की नाराजगी का सामना करना पड़ा.

Profile

Shakti Shekhawat

मोहम्मद सिराज केएल राहुल की फील्डिंग से नाराज हो गए.

मोहम्मद सिराज केएल राहुल की फील्डिंग से नाराज हो गए.

Highlights:

कानपुर टेस्ट के चौथे दिन भारत की फील्डिंग काफी सुर्खियों में रही.

रोहित शर्मा और मोहम्मद सिराज ने दो कमाल के कैच लपके.

भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में आखिरकार चौथे दिन दोबारा खेल शुरू हो सका. बारिश रुकने और मैदान सूखने के बाद शुरू हुए खेल में भारतीय टीम की फील्डिंग ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं. रोहित शर्मा और मोहम्मद सिराज ने हैरतअंगेज लपककर भारत को दो कामयाबी दिलाई. लेकिन केएल राहुल खराब फील्डिंग की वजह से निशाने पर रहे. उन्हें इस वजह से कप्तान रोहित और गेंदबाज मोहम्मद सिराज की नाराजगी झेलनी पड़ी. राहुल के धीमेपन की वजह से बांग्लादेश को चार रन मिले.

 

यह घटना मेहमान टीम की पहली पारी के 52वें ओवर में हुई. सिराज ने यह ओवर फेंका. ओवर की चौथी गेंद छोटी लैंथ पर रही जिस पर मोमिनुल हक ने बल्ला लगा दिया और फाइन लेग की तरफ इसे रवाना किया. केएल राहुल ने यहां पर गेंद को रोकने की कोशिश की लेकिन उनके प्रयास 100 फीसदी नहीं दिखे. उन्होंने न तो तेज दौड़ लगाई और न ही डाइव किया. इससे बांग्लादेश को चौका मिल गया. यह देखकर सिराज नाखुश दिखे. वे गुस्से में राहुल की तरफ देखते दिखाई दिए. 

 

 

राहुल ने दी गेंद नहीं रोक पाने पर सफाई

 

ऐसा ही रिएक्शन रोहित शर्मा के साथ रहा. उन्होंने सिर पकड़ लिया और राहुल से पुरजोर कोशिश का इशारा करते दिखे. वे सीनियर खिलाड़ी की इस तरह की फील्डिंग से कतई सहमत नहीं थे. हालांकि बाद में राहुल ने अपनी तरफ से सफाई दी. उन्होंने हाथ से इशारा करते हुए कहा कि गेंद बहुत दूर थी. यह भी माना जा रहा है कि जिस दिशा में गेंद गई थी वहां तीसरे दिन तक मैदान काफी गीला था और चौथे दिन भी थोड़ी नमी थी जिसकी वजह से राहुल ने दौड़ने के दौरान सावधानी बरती.

 

रोहित-सिराज ने लपके कमाल के कैच

 

कानपुर टेस्ट के चौथे दिन रोहित और सिराज ने हालांकि दो कमाल के कैच लिए. सिराज की गेंद पर भारतीय कप्तान ने लिटन दास का एक हाथ से जबरदस्त कैच लपका. उन्होंने मिड ऑफ पर 30 गज के घेरे पर उछलते हुए गेंद को पकड़ा और भारत को पांचवीं कामयाबी दिलाई. इसके बाद सिराज ने आर अश्विन की गेंद पर शाकिब अल हसन का जोरदार कैच पकड़ा. उन्होंने पीछे दौड़ लगाई और इसके बाद पीछे की तरफ डाइव करते हुए गेंद को एक हाथ से पकड़ लिया.
 

ये भी पढ़ें

दो भाइयों ने मिलकर उड़ाई साउथ अफ्रीका की धज्जियां, बड़े ने सेंचुरी तो छोटे ने चार विकेट लेकर आयरलैंड को दिलाई ऐतिहासिक T20I जीत
ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ क्‍यों नहीं खेल रहे हैं राहुल द्रविड़ के बेटे समित? भारतीय अंडर- 19 कोच का बड़ा खुलासा
IND vs BAN: मोमिनुल हक का कमाल, 20 साल बाद मेहमान बल्‍लेबाज ने कानपुर में लगाई सेंचुरी, भारतीय जमीं पर बांग्‍लादेश का लंबा इंतजार भी हुआ खत्‍म

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share