बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्किन अहमद ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम की बैटिंग में नाकामी का दोष एसजी गेंद पर मढ़ा. उन्होंने कहा कि भारतीय खिलाड़ी बचपन से इस गेंद से खेलते हैं जबकि उनकी टीम कुकाबुरा से खेलती है. तस्किन अहमद ने साथ ही कहा कि पहले 10 ओवर में बांग्लादेश ने ज्यादा विकेट गंवा दिए. इससे बड़ा नुकसान हो गया. भारत के 376 रन के जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी 149 रन पर ही सिमट गई. पहले 10 ओवर में उसने तीन विकेट गंवा दिए थे और केवल 27 रन जुटाए. शाकिब अल हसन 32 रन के साथ बांग्लादेश की ओर से सर्वोच्च स्कोरर रहे.
ADVERTISEMENT
तस्किन ने कहा कि उनकी टीम एसजी गेंदों से नहीं खेलती है. इससे उनके खेल पर विपरीत असर पड़ा. भारत घर पर एसजी गेंदों से ही टेस्ट खेलता है. इसकी सीम कुकाबुरा गेंदों की तुलना में उभरी हुई होती है. बांग्लादेश उन देशों में से है जहां कुकाबुरा गेंद इस्तेमाल होती है. तस्किन ने इस बारे में कहा, 'एसजी गेंद से खेलना एक चुनौती है. भारतीय खिलाड़ी बचपन से ही एसजी गेंद से खेलते हैं. इसलिए वे जानते हैं कि इसका सही से कैसे इस्तेमाल होता है. इससे उन्हें बड़ा फायदा मिलता है. हमने नई गेंद से कुछ गलतियां कीं. एसजी गेंद और यहां के हालात को लेकर मुझे क्या लगता है कि पहले 10-12 ओवर में कुछ चुनौतियां थीं. भारत घर पर काफी मजबूत टीम है. और सभी घरेलू हालात का ज्यादा से ज्यादा फायदा लेना चाहते हैं. जब हम घर पर खेलेंगे तो ऐसा ही करेंगे.'
तस्किन ने बांग्लादेश की बॉलिंग को सराहा
तस्किन ने भारत की पहली पारी में तीन विकेट निकाले. उन्होंने कहा कि उनकी टीम ने बॉलिंग अच्छी की. तस्किन के अनुसार, 'हां, कल हमने शुरुआत अच्छी की और दिन के आखिर में (रविचंद्रन) अश्विन और (रवींद्र) जडेजा ने बढ़िया बैटिंग की. आज सुबह भी हमारे लिए सेशन अच्छा रहा. हमने 37 रन देकर चार विकेट निकाल लिए. इसलिए कुल मिलाकर हमने अच्छी बॉलिंग की. आज की तुलना में कल ज्यादा मदद थी.'
तस्किन बोले- पहले 10 ओवर में ज्यादा विकेट गंवाए
तस्किन ने कहा कि उनके बल्लेबाज पहले 10 ओवर में बेहतर खेल दिखा सकते थे. उन्होंने कहा, 'हमारी बैटिंग थोड़ी निराशाजनक रही. तेज गेंदबाजों के लिए कुछ मदद थी लेकिन हम बेहतर कर सकते थे. इसलिए हम निराश हैं. हमने पहले 10 ओवर में ज्यादा विकेट गंवा दिए जिससे हम खेल में पीछे हो गए.'
ये भी पढ़ें
पाकिस्तानी क्रिकेट में आया बल्लेबाजी का जलजला, 21 साल के नए नवेले खिलाड़ी ने वनडे मैच में सिर्फ 56 गेंदों पर ठोका शतक
Duleep Trophy: आवेश खान की तूफानी फिफ्टी के बाद उत्तर प्रदेश के 20 साल के बॉलर ने आग बरसाई, ऋतुराज गायकवाड़ की टीम ने टेके घुटने
IND vs BAN सीरीज के बीच इस बल्लेबाज ने खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा, Duleep Trophy में ठोका लगातार दूसरा शतक