पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान शान मसूद फिलहाल विवादों में हैं. इस बीच पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने शान मसूद पर हमला बोला है. बासित अली ने कहा है कि शान मसूद पाकिस्तान टीम के कप्तान हैं न कि इंग्लिश काउंटी टीम यॉर्कशर के. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मसूद ने यॉर्कशर के साथ खेलने को लेकर अपना अनुभव शेयर किया था. शान मसूद ने ये भी बताया कि काउंटी में कूकाबुरा के साथ खेलने का उनका अनुभव अलग है.
ADVERTISEMENT
शान मसूद को पाकिस्तान क्रिकेटर्स से बात करना चाहिए
ऐसे में बासित अली ने अब शान मसूद पर हमला बोला है और कहा है कि मसूद को यॉर्कशर को लेकर बात नहीं करनी चाहिए थी बल्कि इसपर फोकस करना चाहिए था कि पाकिस्तान टीम में फिलहाल क्या चल रहा है. बासित अली ने ये भी कहा कि पाकिस्तान की पिचों पर कूकाबुरा बॉल का कोई मतलब नहीं है. पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड से अलग है. यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए बासित ने कहा कि, मसूद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यॉर्कशर का उदाहरण दिया था. उन्होंने बारिश और जो रूट- हैरी ब्रूक पर बात की. मैं यहां शान मसूद को ये कहना चाहता हूं कि आप पाकिस्तान टीम के कप्तान हैं न की यॉर्कशर के. बासित अली ने आगे कहा कि आपको अपने देश और खिलाड़ियों पर बात करनी चाहिए. आपको बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, अब्दुल्ला शफीक, साऊद शकील, सरफराज अहमद, शाहीन अफरीदी और नसीम पर बात करनी चाहिए.
बता दें कि मसूद बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगे और टीम की कप्तानी करेंगे. बासित अली ने ये भी कहा कि मसूद को अपनी बैटिंग पोजिशन बदलने के बारे में सोचना चाहिए. बासित अली ने मसूद को लेकर ये भी कहा है कि उन्हें अपनी बैट की लेंथ बदलनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि शान मसूद साहब आप नंबर 3 पर खेलना बंद करें. जब मैंने आपको पहली बार देखा था तब मैंने आपसे आपकी बैट की लेंथ बदलने की बात कही थी. आज मैं फिर आपको कहता हूं कि आप नंबर 3 पर खेलना बंद करो. आपको तीनों फॉर्मेट में ओपनिंग करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें
गंभीर के फरमान पर विराट कोहली 12 और रोहित शर्मा 9 साल बाद खेलेंगे घरेलू क्रिकेट! इस टूर्नामेंट में लेंगे हिस्सा, जानिए डिटेल्स
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने के लिए क्या है पाकिस्तान का प्लान? खुद कप्तान ने किया इसका खुलासा
ADVERTISEMENT