Champions Trophy 2025 के सेमीफाइनल से पहले BCCI उपाध्‍यक्ष का पाकिस्‍तान दौरा, इस वजह से सरहद पार जाएंगे राजीव शुक्‍ला

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 आखिरी पड़ाव पर है. इस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल चार मार्च को भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच दुबई में और दूसरा सेमीफाइनल पांच मार्च को साउथ अफ्रीका और न्‍यूजीलैंड के बीच लाहौर में खेला जाएगा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

साल 2023 में लाहौर में रोजर बिन्‍नी और राजीव शुक्‍ला

Highlights:

राजीव शुक्‍ला मंगलवार को पाकिस्‍तान के लिए रवाना होंगे.

राजीव शुक्‍ला लाहौर में सेमीफाइनल मैच देखेंगे.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 आखिरी पड़ाव पर है. इस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल चार मार्च को भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच दुबई में और दूसरा सेमीफाइनल पांच मार्च को साउथ अफ्रीका और न्‍यूजीलैंड के बीच लाहौर में खेला जाएगा. इससे पहले बीसीसीआई के उपाध्‍यक्ष राजीव शुक्‍ला सरहद पार जाएंगे. स्पोर्ट्स तक को सूत्रों ने बताया कि राजीव शुक्ला चार मार्च को पाकिस्तान के लिए रवाना होंगे. वह लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पांच मार्च को साउथ अफ्रीका और न्‍यूजीलैंड के बीच टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल देखेंगे. वह पाकिस्‍तान में दो दिन रहेंगे और छह मार्च को वह भारत लौट आएंगे. शुक्‍ला इससे पहले भी साल 2023 में एशिया कप के दौरान बीसीसीआई अध्‍यक्ष रोजर बिन्‍नी के साथ पाकिस्‍तान गए थे. 

दरअसल यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेला जा रहा है. टीम इंडिया के पाकिस्‍तान जाने से मना करने के बाद रोहित शर्मा की सेना दुबई में अपने सभी मैच खेल रही है. वहीं अगर भारतीय टीम फाइनल में पहुंच जाती है तो खिताबी मुकाबला भी 9 मार्च को दुबई में ही खेला जाएगा.वरना फाइनल नहीं तो लाहौर खिताबी मुकाबले की मेजबानी करेगा. मेजबान पाकिस्तान एक भी मैच जीते बिना टूर्नामेंट से बाहर हो गया है. 


ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले को लेकर राजीव शुक्‍ला ने कहा कि टीम इंडिया का मनोबल काफी ऊंचा है.  टीम इंडिया के दुबई एडवांटेज को लेकर उन्‍होंने कहा- 

यह कहना गलत होगा कि भारतीय टीम को फायदा है. वे पहले से ही दुबई में हैं जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम दुबई में यात्रा करेगी क्योंकि दुबई में कई पिचें हैं. 

रोहित शर्मा को मोटा कहने पर उन्‍होंने कांग्रेस प्रवक्‍ता शमा मोहम्‍म्‍द को जवाब देते हुए कहा;

रोहित शर्मा पूरी तरह से फिट हैं और किसी को भी इस तरह से बात नहीं करनी चाहिए. कांग्रेस ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि उनकी टिप्पणी से पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है. साथ ही इस मुद्दे का कई लोगों  राजनीतिकरण कर रहे हैं. यहां तक ​​कि उनके एक सांसद ने पहले भी रोहित शर्मा के खिलाफ टिप्पणी की थी, लेकिन किसी ने आपत्ति नहीं जताई.

ये भी पढ़ें: 

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कल खेलेगी अहम मुकाबला, रोहित शर्मा के दोस्त पर टिकी सभी की निगाहें

IND vs AUS, Live Streaming: भारत-ऑस्‍ट्रेलिया के बीच आर या पार की लड़ाई, Champions Trophy का पहला सेमीफाइनल कब और कहां देखें, मैच से पहले यहां जानें हर डिटेल्‍स

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और वर्ल्‍ड कप 2015 के बीच बने छह दिलचस्‍प संयोग, एक तो कर देगा सबसे ज्‍यादा हैरान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share