चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को BCCI ने दी राहत, IPL 2025 सीजन के लिए उठाया ये कदम

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी फरवरी माह से दुबई में थे और सभी खिलाड़ी रवाना हो चुके हैं तो अब बीसीसीआई ने बड़ी राहत दी है.

Profile

SportsTak

India captain Rohit Sharma in frame

रोहित शर्मा

Highlights:

टीम इंडिया ने जीता चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब

टीम इंडिया के खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने दी राहत

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी फरवरी माह से दुबई में थे. न्यूजीलैंड की टीम को नौ मार्च को फाइनल में ढेर करने के अगले दिन ही टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी अपने-अपने घर के लिए रवाना हो चुके हैं. जबकि कुछ ने धीरे-धीरे अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम से जुड़ना भी शुरू कर दिया है. इस बीच मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या जहां अपनी टीम से जुड़ने के लिए पहुंचे वहीं बीसीसीआई ने अब खिलाड़ियों को एक बड़ी राहत दी है. 

बीसीसीआई सूत्र ने दी बड़ी जानकारी 


दरअसल, टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के बाद विराट कोहली भी अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ होटल से चेकआउट कर चुके हैं. वहीं रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ी जहां मुंबई पहुंचे तो कुछ ने दुबई में रुकने का फैसला किया. इसके अलावा टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर भी घर जा चुके हैं. अब बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई से बातचीत में बताया कि अधिकतर खिलाड़ी और उनके परिवार सोमवार को दुबई से रवाना हो गए थे. कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो कुछ दिनों के लिए वहां रुक गए हैं.


बीसीसीआई ने दी एक सप्ताह की छुट्टी


चैंपियंस ट्रॉफी की समाप्ति के बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी अब आईपीएल 2025 सीजन में खेलने नजर आएंगे. इसके लिए सभी फ्रेंचाइज टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है. जिससे पहले बीसीसीआई ने चैंपियन बनने वाली टीम के खिलाड़ियों को एक सप्ताह का रेस्ट देने का ऐलान किया है. इसके जानकारी बीसीसीआई के सूत्र ने पीटीआई को दी है. यही कारण है कि बीसीसीआई की किसी तरह का सम्मान समारोह आयोजित करने की योजना नहीं है जैसा कि उसने टी20 विश्व कप जीतने के बाद टीम के स्वदेश लौटने पर किया था.

ये भी पढ़ें :- 

श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया का कप्तान बनने और अपने भविष्य को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा - मैं हमेशा से...

भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने के बाद खिलाड़ियों का बड़ा फैसला, कोई दुबई में रुक गया तो कोई...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share