गौतम गंभीर ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा की फॉर्म पर सबसे जरूरी बात कह दी, बोले- ये खिलाड़ी...

विराट कोहली और रोहित शर्मा पिछले कुछ महीनों से रनों की कमी से परेशान हैं. टेस्ट क्रिकेट में दोनों के ही रन नहीं आ रहे. ऐसे में दोनों के भविष्य पर सवालिया निशान है. इनके लिए अब चैंपियंस ट्रॉफी के जरिए फिर से अपना जलवा कायम करने का मौका रहेगा. 

Profile

SportsTak

अपडेट:

India's head coach Gautam Gambhir (C) looks on during India's practice session

India's head coach Gautam Gambhir (C) looks on during India's practice session

Highlights:

रोहित शर्मा और विराट कोहली अभी रनों की कमी से परेशान हैं.

रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे.

विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों भी रनों की तंगी का सामना कर रहे हैं. लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने इन दोनों पर भरोसा जताया है. उन्होंने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी में कोहली और रोहित दोनों को अहम भूमिका निभानी होगी. ये दोनों भारतीय क्रिकेट के लिए अनमोल है. कोहली और रोहित पिछले कुछ महीनों से रनों की कमी से परेशान हैं. टेस्ट क्रिकेट में दोनों के ही रन नहीं आ रहे. ऐसे में दोनों के भविष्य पर सवालिया निशान है. इनके लिए अब चैंपियंस ट्रॉफी के जरिए फिर से अपना जलवा कायम करने का मौका रहेगा. 

गंभीर ने रोहित-कोहली की फॉर्म के बारे में बीसीसीआई अवार्ड्स के दौरान कहा, 'मुझे लगता है कि रोहित और विराट दोनों ड्रेसिंग रूम के लिए बहुत अहम हैं. वे भारतीय क्रिकेट के लिए भी बहुत अनमोल हैं. उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में बड़ी भूमिका निभानी है. और मैंने पहले भी कहा है कि ये खिलाड़ी रन बनाने के लिए भूखे हैं. वे देश के लिए खेलना चाहते हैं. उनमें देश के लिए खेलने और देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करने का जुनून है.’ 

रोहित-कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 में बनाए थे रन

 

रोहित और कोहली भले ही टेस्ट में फॉर्म से परेशान हों लेकिन लिमिटेड ओवर्स में उनका खेल सही दिखा है. दोनों वर्ल्ड कप 2023 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. बाद में दोनों ने टी20 वर्ल्ड कप में भी निर्णायक पारियां खेली थी. रोहित ने भारत की आखिरी वनडे सीरीज में रन बनाए थे. श्रीलंका के खिलाफ हुई इस सीरीज में कोहली का बल्ला शांत रहा था. लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी से पहले दोनों के पास इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के जरिए फॉर्म हासिल करने का मौका रहेगा. 

गंभीर ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्या कहा

 

गंभीर ने चैंपियंस ट्रॉफी के सवाल पर कहा कि इस टूर्नामेंट में सुस्ती का समय नहीं मिलता है क्योंकि सेमीफाइनल से पहले केवल तीन मुकाबले ही मिलते हैं. उन्होंने कहा, '50 ओवर वर्ल्ड कप की तुलना में चैंपियंस ट्रॉफी पूरी तरह से अलग चुनौती है. लगभग हर मुकाबला ‘करो या मरो’ का होगा क्योंकि आप इस टूर्नामेंट में कहीं भी थम नहीं सकते. इसलिए उम्मीद है कि हम वास्तव में अच्छी शुरुआत करेंगे क्योंकि आखिरकार अगर आप प्रतियोगिता जीतना चाहते हैं तो आपको पांच मैच जीतने होंगे.'

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share