पाकिस्तान से 241 रन बनवाकर फंस तो नहीं गई टीम इंडिया? जानिए दुबई स्टेडियम में कितने साल से इतने रन चेज नहीं हुए हैं

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले में पाकिस्तान टीम ने पहले खेलते हुए भारत को 242 रनों का लक्ष्य दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

पाकिस्तान के सामने क्लीन बोल्ड होने के दौरान रोहित शर्मा

पाकिस्तान के सामने क्लीन बोल्ड होने के दौरान रोहित शर्मा

Story Highlights:

पाकिस्तान ने बनाए 241 रन

भारत को मिला 242 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई के मैदान में होने वाले मुकाबले के दौरान टीम इंडिया के गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया. पाकिस्तान के सामने स्पिनर्स से लेकर तेज गेंदबाज हर्षित राणा तक सभी ने लाइन एंड लेंथ से पाकिस्तानी बल्लेबाजों को पकड़कर रखा. जिससे पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 241 रन बनाए और ऐसा माना जा रहा है कि टीम इंडिया आसानी से चेज कर लेगी. लेकिन एक आंकड़ें सामने आए हैं, जिससे लग रहा है कि कहीं टीम इंडिया संकट में तो नहीं फंस गई है. क्योंकि पिछले तीन साल से दुबई के मैदान में 240 से 250 तक का स्कोर वनडे में चेज नहीं हुआ है.

 

दुबई में रन चेज का क्या है रिकॉर्ड ?


पाकिस्तान की टीम ने भारत के सामने 49.4 ओवर में ऑलआउट होने तक 241 रन बनाए. जिससे पाकिस्तान ने भारत को चेज करने के लिए 242 रनों का लक्ष्य दिया है. अब दुबई के मैदान में दूसरी पारी द्वारा किये गए चेज की बात करें तो सबसे बड़ा चेज श्रीलंका ने 285 रनों का 2013 में हासिल किया था. इसके अलावा पाकिस्तान ने 275 रन का चेज 2010 me हासिल किया था. जबकि  266 रन का चेज नामीबिया ने 2022 में और 247 रन का चेज इंग्लैंड ने साल 2014 में हासिल किए थे.

भारत के सामने होगी ये चुनौती 


इस तरह दुबई के मैदान पर नजर डालें तो इस मैदान पर वनडे क्रिकेट में ज्यादा बड़े स्कोर नहीं बनते हैं. दूसरी पारी में विकेट और धीमा हो जाता है. जिससे बैटिंग करना मुश्किल हो जाता है. यही कारण है कि पाकिस्तान कप्तान रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी. अब रोहित शर्मा की टीम के धाकड़ बल्लेबाजों को पाकिस्तान के सामने 242 रनों के चुनौती भरे स्कोर को हासिल करना होगा. इसके साथ ही टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफानल में भी जा सकती है. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share