पाकिस्तान टीम अगर भारत के सामने हारी तो क्या चैंपियंस ट्रॉफी से हो जाएगी बाहर? जानिए सभी समीकरण

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले में अगर रिजवान की कप्तानी वाली टीम हार गई तो कैसे सेमीफाइनल में जाएगी ?

Profile

SportsTak

अपडेट:

भारत के सामने आउट होने के बाद पाकिस्तान कप्तान रिजवान

भारत के सामने आउट होने के बाद पाकिस्तान कप्तान रिजवान

Story Highlights:

पाकिस्तान ने भारत के सामने बनाए 241 रन

भारत के सामने हारा पाकिस्तान तो क्या होगा ?

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकबला दुबई के मैदान में जारी है. पाकिस्तान टीम ने भारत के सामने पहले खेलते हुए 241 रन बनाए और भारत को चेज करने के लिए 242 रनों का लक्ष्य दिया है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि अगर पाकिस्तान की टीम भारत के सामने दुबई में होने वाला दूसरा मुकाबला भी हार गई तो क्या होगा ?


पाकिस्तान टीम पर सेमीफाइनल के लिए संकट 


दरअसल, कराची में खेले जाने वाले पहले मुकाबले में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के सामने 60 रनों से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद से ही पाकिस्तान के लिए आगे की राह मुश्किल हो चली थी. अब अगर पाकिस्तान की टीम को बिना किसी टीम पर निर्भर हुए सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो दोनों मुकाबले जीतने हैं. लेकिन टीम इंडिया से अगर पाकिस्तान हार गई तो भी उसके लिए एक रास्ता खुला रहेगा. 


पाकिस्तान के लिए हार के बाद क्या है समीकरण ?


पाकिस्तान टीम की बात करें तो मान लीजिए अगर भारत के सामने हार जाती है तो फिर दो मैचों में दो हार के साथ बिना अंकों के उनकी टीम रहेगी. इस सूरत में पाकिस्तान को अंतिम मुकाबला बांग्लादेश के सामने हर हाल में जीतना होगा. जबकि न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच होने वाले मुकाबले में अगर बांग्लादेश जीतती है तो ही उनके लिए आगे की रह खुलेगी. अगर न्यूजीलैंड ने 24 फरवरी को बांग्लादेश को हर दिया तो फिर भारत और न्यूजीलैंड दो-दो जीत के साथ सेमीफाइनल में एंट्री कर लेंगे. 

ये भी पढ़ें :- 

रोहित शर्मा को कैसे घातक यॉर्कर से शाहीन अफरीदी ने ससुर के सामने किया क्लीन बोल्ड, सभी फैंस हो गए हैरान! देखें VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share