भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल खेल रही है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग की और स्कोरबोर्ड पर 264 रन ठोके. रन चेज के दौरान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम को धांसू शुरुआत दी, लेकिन दो बार जीवनदान मिलने के बावजूद वो आउट हो गए. लेकिन इस बीच रोहित ने एख ऐसा शॉट खेला जिसने अंपायर की जान हलक में ला दी. रोहित शर्मा का ये शॉट बेहद ज्यादा तेज था.
ADVERTISEMENT
रोहित का घातक शॉट, जमीन पर लेटा अंपायर
6वें ओवर के दौरान नाथन एलिस गेंद फेंक रहे थे. तभी रोहित शर्मा स्ट्राइक पर थे और रोहित ने बेहद पावरफुल तरीके से सीधे शॉट खेला जो अंपायर के सिर के ऊपर से गई. रोहित का ये शॉट इतना ज्यादा पावरफुल था कि अंपायर क्रिस गैफेनी को मैदान पर लेटना पड़ा. अगर क्रिस नीचे नहीं झुकते तो उन्हें काफी गहरा चोट लग सकता है. ऐसे में क्रिस फिर उठे और उन्होंने डरते हुए चौके का इशारा किया. इस दौरान उन्होंने ये भी रिएक्शन दिया कि वो बाल बाल बच गए.
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया. ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत ज्यादा खास नहीं रही और मोहम्मद शमी ने कूपर कोनोली को डक पर आउट कर दिया. लेकिन इसके बाद ट्रेविस हेड ने अटैक किया. हेड ने 33 गेंदों पर 39 रन ठोके. लेकिन तभी वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें आउट कर दिया.
इसके बाद स्टीव स्मित और मार्नस लाबुशेन के बीच 50 रन की साझेदारी हुई. लेकिन तभी रवींद्र जडेजा ने लाबुशेन और जॉश इंग्लिस को आउट कर दिया. स्मिथ ने इसके बाद 73 रन बनाए लेकिन बाद में मोहम्मद शमी ने उन्हें आउट कर दिया. अंत में एलेक्स कैरी ने 50 रन ठोके जिसकी नतीजा ये रहा कि ऑस्ट्रेलिया ने 264 रन ठोके. भारत की तरफ से गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने 3 विकेट, वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट और रवींद्र जडेजा ने 2 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें: