भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले में सेमीफाइनल खेला जा रहा है. इस दौरान रोहित शर्मा जब ओपनिंग के लिए आए तब वो बेहतरीन रंग में नजर आ रहे थे. रोहित आक्रामक क्रिकेट खेल रहे थे. लेकिन तभी नए स्पिरन कूपर कोनोली ने उन्हें LBW आउट कर दिया. लेकिन इससे ठीक पहले रोहित शर्मा के दो कैच ड्रॉप हुए. रोहित को 4 गेंदों में 2 बार जीवनदान मिला. लेकिन रोहित इसका फायदा नहीं उठा पाए और बेहद आसान गेंद पर LBW आउट हो गए.
ADVERTISEMENT
रोहित को जो जीवनदान मिले उसमें पहली बार तब हुआ जब दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर नाथन एलिस गेंद डाल रहे थे. ऐसे में रोहित ने कट माला और गेंद सीधे कोनोली के पास गई. ये गेंद थोड़ी नीचे रह गई. ऐसे में वो सही ढंग से गेंद पकड़ नहीं पाए और इससे रोहित को पहला जीवनदान मिला. रोहित इस दौरान 8 गेंदों पर 13 रन बनाकर खेल रहे थे. रोहित जब आउट हुए तब वो 29 गेंदों पर 28 रन बनाकर खेल रहे थे. रोहित ने DRS रिव्यू भी लिया, लेकिन इसके बावजूद वो अपना विकेट नहीं बचा पाए.
वहीं तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर पेसर बेन ड्वाइरशुईस ने फुल और आउटसाइड ऑफ में गेंद डाली. ऐसे में रोहित ने कवर्स के ऊपर से ड्राइव खेली लेकिन गेंद सीधे हवा में चली गई. ऐसे में इस कैच को लेने के लिए मार्नस लाबुशेन ने पूरी ताकत लगा दी लेकिन गेंद तक पहुंचने के बावजूद उनके हाथों से कैच छूट गया.
कोनोली के लिए नहीं रहा खास दिन
कोनोली की बात करें तो लेफ्ट हैंडर ने चोटिल मैथ्यू शॉर्ट को इस मैच में रिप्लेस किया. ऐसे में वो बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए, पहली बार वो 9 गेंद पर बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. इस दौरान उनका विकेट मोहम्मद शमी ने लिया. वहीं भारतीय पारी की बात करें तो रोहित के विकेट के बाद शुभमन गिल भी सस्ते में पवेलियन लौट गए. गिल ने 11 गेंदों पर 8 रन बनाए और पवेलियन लौट गए.
मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने 264 रन ठोके. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रेविस हेड ने 39, कप्तान स्टीव स्मिथ ने 73, मार्नस लाबुशेन ने 29 और एलेक्स कैरी ने 61 रन ठोके. भारत की तरफ से गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने 3 विकेट, वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट और रवींद्र जडेजा ने 2 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें: