मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव बांग्लादेश के खिलाफ खेलेंगे या नहीं? रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की Playing XI पर दी बड़ी अपडेट

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को होने वाले पहले मैच के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने शमी और कुलदीप यादव पर दी बड़ी अपडेट.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Mohammed Shami, with captain Rohit Sharma, Ravindra Jadeja, and Yashasvi Jaiswal

रव‍िचंद्रन अश्व‍िन ने यशस्वी जायसवाल के CT 2025 से बाहर होने पर सवाल उठाए हैं (PTI)

Highlights:

भारत और बांग्लादेश का सामना

रोहित शर्मा ने शमी और कुलदीप पर दी बड़ी अपडेट

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को होने वाले मुकाबले के लिए टीम इंडिया कमरतोड़ अभ्यास में जुटी हुई है. इस बीच सभी फैंस के मन में सवाल उठ रहा है कि टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन पहले मैच के लिए कैसे रहने वाली है. इस मैच से पहले रोहित ने सभी 11 खिलाड़ी तो नहीं लेकिन दो खिलाड़ियों के खेलने के संकेत दे दिए हैं. जिसमें मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव पर उन्होंने बड़ी अपडेट दी है. 


शमी की काफी समय बाद वापसी 


दरअसल, टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी काफी समय बाद भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. शमी साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल हुए थे और उसके बाद हाल ही में इंग्लैंड के सामने वनडे व टी20 सीरीज खेलते नजर आए थे. जिससे उनकी फिटनेस पर भी सवाल उठने लगे थे. 

रोहित शर्मा ने दी बड़ी अपडेट 


वहीं कुलदीप यादव भी इंजर्ड चल रहे थे और उन्होंने भी चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान टीम इंडिया में वापसी की थी. ऐसे में कुलदीप यादव और शमी को लेकर रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 

मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव दोनों खिलाड़ी पूरी तरह से फिट हैं और उनको लेकर कोई समस्या नहीं है. 


रोहित शर्मा को चुननी होगी प्लेइंग इलेवन 


रोहित शर्मा के इस बयान से साफ़ है कि शमी और कुलदीप यादव अब बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में होने वाले पहले मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध हैं. रोहित शर्मा अगर इन दोनों खिलाड़ियों को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल करते हैं तो फिर हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती को बाहर बैठना पड़ सकता है. जबकि रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव की स्पिन तिकड़ी के अलावा शमी और अर्शदीप सिंह की तेज गेंदबाजी जोड़ी के साथ मैदान में उतर सकते हैं. 


बांग्लादेश के सामने टीम इंडिया की संभावित Playing XI :- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह. 

ये भी पढ़ें :- 

चैंपियंस ट्रॉफी जीतेगी टीम इंडिया! विराट कोहली ने बांग्लादेश का नाम लेकर बताया अनोखा टोटका, कहा - इस बार भी उनके खिलाफ...

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share