रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया को चेताया है. उनका कहना है कि सेमीफाइनल जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी वैसा ही खेलने की जरूरत है, जैसे ग्रुप स्टेज के तीनों मैच खेले. साथ ही उन्होंने कहा कि सेमीफाइनल में घबराहट का समय भी आ सकता है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मार्च को दुबई में सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. रोहित ने आखिरी ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड को हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया को लेकर कहा था कि उनका आईसीसी नॉकआउट में अच्छा प्रदर्शन करने का इतिहास रहा है.
ADVERTISEMENT
ऑस्ट्रेलिया ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत को हराया था. उस हार से चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराने की प्रेरणा को लेकर रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा-
यह खेलने के लिए एक शानदार प्रतिद्वंद्वी है. हमें बस वही करना था, जो हम पिछले तीन खेलों के बारे में सोच रहे थे और हमें उस मैच को भी उसी तरह से खेलना होगा. वो कैसे खेलते हैं, इस तरह की चीजें को लेकर हम प्रतिद्वंद्वी को समझते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि एक टीम के रूप में, एक खिलाड़ी के रूप में, एक बल्लेबाजी यूनिट के रूप में, एक गेंदबाजी यूनिट के रूप में हमें क्या करने की जरूरत है, उस पर हम जितना अधिक फोकस करेंगे, इससे हमें बहुत मदद मिलेगी.
ऑस्ट्रेलिया को लेकर दिए अपने बयान पर रोहित ने कहा -
मैंने कहा हां, मगर देखिए, ऑस्ट्रेलिया पिछले कुछ सालों में एक बेहतरीन टीम रही है. इसलिए हम वापसी की उम्मीद करेंगे. हमें बीच में कुछ घबराहट भरे समय का भी सामना करना पड़ेगा,लेकिन इन दिनों खेल ऐसे ही खेले जा रहे है और आप सेमीफाइनल की बात कर रहे हैं. जाहिर है उस मैच को जीतने का दबाव दोनों टीमों पर होगा, लेकिन मुझे लगता है कि हमारे लिए यह अहम है कि हम केवल इस बात पर फोकस करते रहें कि हमें क्या करने की जरूरत है, अपनी चीजें करते रहें और उन चीजों को सही तरीके से करते रहें और फिर परिणाम तब आएगा, जब हम वही चीजें करते रहेंगे जो हमें करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें :-