रोहित शर्मा ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया को चेताया, बोले- घबराहट का समय होगा, जीतना है तो...

भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को चेताते हुए कहा कि ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में घबराहट का समय भी आ सकता है.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

रोहित शर्मा

Highlights:

रोहित शर्मा ने भारतीय टीम को सेमीफाइनल से पहले चेताया है.

रोहित ने कहा कि ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ घबराहट के दौर के लिए तैयार रहें.

रोहित शर्मा ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया को चेताया है. उनका कहना है कि सेमीफाइनल जीतने के लिए  ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ भी वैसा ही खेलने की जरूरत है, जैसे ग्रुप स्‍टेज के तीनों मैच खेले. साथ ही उन्‍होंने कहा कि सेमीफाइनल में घबराहट का समय भी आ सकता है. भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच चार मार्च को दुबई में सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. रोहित ने आखिरी ग्रुप मैच में न्‍यूजीलैंड को हराने के बाद ऑस्‍ट्रेलिया को लेकर कहा था कि उनका आईसीसी नॉकआउट में अच्छा प्रदर्शन करने का इतिहास रहा है.

ऑस्‍ट्रेलिया ने वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 के फाइनल में भारत को हराया था. उस हार से चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया को हराने की प्रेरणा को लेकर रोहित ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा- 

यह खेलने के लिए एक शानदार प्रतिद्वंद्वी है. हमें बस वही करना था, जो हम पिछले तीन खेलों के बारे में सोच रहे थे और हमें उस मैच को भी उसी तरह से खेलना होगा. वो कैसे खेलते हैं, इस तरह की चीजें को लेकर हम प्रतिद्वंद्वी को समझते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि एक टीम के रूप में, एक खिलाड़ी के रूप में, एक बल्लेबाजी यूनिट के रूप में, एक गेंदबाजी यूनिट के रूप में हमें क्या करने की जरूरत है, उस पर हम जितना अधिक फोकस करेंगे,  इससे हमें बहुत मदद मिलेगी.

ऑस्‍ट्रेलिया को लेकर दिए अपने बयान पर रोहित ने कहा - 

 मैंने कहा हां, मगर देखिए, ऑस्ट्रेलिया पिछले कुछ सालों में एक बेहतरीन टीम रही है. इसलिए हम वापसी की उम्मीद करेंगे.  हमें बीच में कुछ घबराहट भरे समय का भी सामना करना पड़ेगा,लेकिन इन दिनों खेल ऐसे ही खेले जा रहे है और आप सेमीफाइनल की बात कर रहे हैं. जाहिर है उस मैच को जीतने का दबाव दोनों टीमों पर होगा, लेकिन मुझे लगता है कि हमारे लिए यह अहम है कि हम केवल इस बात पर फोकस करते रहें कि हमें क्या करने की जरूरत है, अपनी चीजें करते रहें और उन चीजों को सही तरीके से करते रहें और फिर परिणाम तब आएगा, जब हम वही चीजें करते रहेंगे जो हमें करनी चाहिए. 

ये भी पढ़ें :- 

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ क्‍या चार स्पिनर्स के साथ उतरेगी टीम इंडिया? रोहित शर्मा का प्‍लेइंग इलेवन को लेकर खुलासा

रोहित शर्मा के सपोर्ट में उतरा BCCI, भारतीय कप्‍तान को 'मोटा' कहने पर कांग्रेस नेता को दिया मुंहतोड़ जवाब, सेकेट्री ने कहा- यह बहुत अपमानजनक है

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल से पहले रोहित शर्मा के नाम बड़ी उपलब्धि, रिकी पॉन्टिंग भी छूटे पीछे

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share