चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले साउथ अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, 150 की रफ्तार वाला घातक गेंदबाज टीम से बाहर

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका लगा ओर उसके धाकड़ तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी अब पूरी तरह टीम से बाहर हो चुके हैं.

Profile

Shubham Pandey

अपडेट:

Gerald Coetzee

गेराल्ड कोएट्जी

Story Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले साउथ अफ्रीका को लगा झटका

साउथ अफ्रीका से बाहर गेराल्ड कोएट्जी

ट्राई नेशन सीरीज भी नहीं खेल सकेंगे गेराल्ड कोएट्जी

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले साउथ अफ्रीकी टीम को तगड़ा झटका लगा और 150 के करीब की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले उसके धाकड़ तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और पाकिस्तान में होने वाली ट्राई नेशन सीरीज से बाहर हो गए हैं. जिसकी जानकारी खुद साउथ अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने दी है. 


गेराल्ड कोएट्जी हुए बाहर 


साउथ अफ्रीका ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के साथ होने वाली ट्राई-नेशन वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया था. जिसमें गेराल्ड कोएट्जी को शामिल किया गया था. लेकिन इसके कुछ ही समय बाद कोएट्जी को पूरी तरह से बाहर कर दिया गया. 

चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर कोएट्जी 


क्रिकेट साउथ अफ्रीका से मिली जानकारी के अनुसार कोएट्जी के ग्रोइन में अभी भी समस्या है और बुधवार को ट्रेनिंग के दौरान जब उन्होंने 10 ओवर गेंदबाजी की तो उन्हें इस दौरान दिक्कत महसूस हुई. साउथ अफ्रीकी बोर्ड की मेडिकल टीम ने बताया कि अगर वह वनडे क्रिकेट खेलते हैं तो उनकी इंजरी बढ़ने का और अधिक खतरा है. यही कारण है कि कोएट्जी पाकिस्तान में होने वाली ट्राई नेशन सीरीज से बाहर हो गए जबकि चैंपियंस ट्रॉफी के चयन के लिए भी वह उपलब्ध नहीं रहेंगे.  

कोएट्जी को क्या हुआ ?


कोएट्जी की बात करें तो हाल ही में वह लेफ्ट हैमस्ट्रिंग इंजरी का शिकार बने थे. इसके चलते वह साउथ अफ्रीका में होने वाली एसए 20 लीग में जोबर्ग सुपर किंग्स के लिए सिर्फ एक ही मैच खेल सके थे. इसके अलावा श्रीलंका के खिलाफ अपने घर में दूसरा टेस्ट मैच भी वह ग्रोइन इंजरी के चलते नहीं खेल सके थे. कोएट्जी को साउथ अफ्रीकी टीम से पहले ही बाहर हो चुके एनरिक नॉर्खिया के रिप्लेसमेंट के तौरपर देखा जा रहा था. लेकिन अब उनके भी बाहर होने से साउथ अफ्रीका को तगड़ा नुकसान हुआ है. 

कबसे शुरू होगी ट्राई नेशन सीरीज ?


साउथ अफ्रीकी टीम की बात करें तो वह पाकिस्तान दौरे पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के सामने ट्राई नेशन वनडे सीरीज खेलेगी. इस कड़ी में साउथ अफ्रीका पहला मुकाबला 10 फरवरी को लाहौर में न्यूजीलैंड से और 12 फरवरी को कराची में पाकिस्तान से खेलेगी. जबक ट्राई नेशन सीरीज का फाइनल 14 फरवरी को खेला जाएगा. इसके बाद 19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होगा. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share