Exclusive: सुनील गावस्कर की गौतम गंभीर को बड़ी सलाह, पाकिस्तान के खिलाफ जीतना है मुकाबला तो इस खिलाड़ी को टीम में लाओ

सुनील गावस्कर ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से ठीक पहले बड़ा बयान दिया है. गावस्कर ने कहा कि भारतीय टीम को 4 स्पिनर्स को खिलाना चाहिए और वरुण चक्रवर्ती की एंट्री करानी चाहिए.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

रोहित शर्मा और सुनील गावस्कर

Highlights:

सुनील गावस्कर ने कहा कि भारत को 4 स्पिनर्स खिलाना चाहिए

गावस्कर ने कहा कि भारत को वरुण चक्रवर्ती को टीम के भीतर लाना चाहिए

भारतीय टीम को पहले मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट से जीत मिली. लेकिन इस दौरान टीम के भीतर 3 ही स्पिनर्स थे. वरुण चक्रवर्ती टीम से बाहर थे. रोहित शर्मा एंड कंपनी मैच के बीच में संघर्ष करती दिखी जिसका नतीजा ये रहा कि बांग्लादेश ने 200 से ज्यादा का स्कोर खड़ा कर दिया. जाकिर अली और तौहीद ह्रदोय के बीच 154 रन की साझेदारी हुई जिसे तोड़ने में टीम इंडिया के गेंदबाज कामयाब नहीं हो पाए. इस बीच भारत के दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि अगर टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करनी है तो उन्हें टीम के भीतर 4 स्पिनर्स रखने होंगे. 

वरुण चक्रवर्ती को लाओ टीम के भीतर

सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि, मैं कप्तान होता तो जरूर सोचता कि बांग्लादेश के सामने तेज गेंदबाजों ने अधिक विकेट लिए. लेकिन जिस तरह से मिडिल ओवर्स में स्पिनरों ने बल्लेबाजों को काबू में रखा, वह कमाल का था. इसलिए मैं हार्दिक पंड्या को हार्षित राणा की जगह दूसरे तेज गेंदबाज के रूप में इस्तेमाल करता और वरुण चक्रवर्ती को टीम में लाता. ये बदलाव कर सकते हैं.

सुनील गावस्कर ने आगे कहा कि, भारतीय पेसर्स ने 8 विकेट लिए. लेकिन मिडिल ओवर जिन स्पिनरों को विकेट लेने थे वो ऐसा नहीं कर पाए. गावस्कर ने आगे कहा कि, पाकिस्तान की ताकत हमेशा से ही उनका पेस अटैक रहा है. उनके पास क्वालिटी स्पिन डिपार्टमेंट नहीं है और सिर्फ एक स्पिनर है.

विराट कोहली पर क्या बोले गावस्कर

आईसीसी 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद से कोहली अभी तक छह वनडे मैच खेल चुके हैं और उनके नाम सिर्फ 137 रन ही हैं और वह एक ही फिफ्टी जड़ सके हैं. ऐसे में विराट कोहली की बैटिंग को लेकर सुनील गावस्कर ने आज तक से बातचीत में कहा, विराट कोहली को ऑस्ट्रेलियाई दौरे से देख रहे हैं कि वहां पर उनके तेज गेंदबाजों ने आउटसाइड ऑफ स्टम्प पर उनको फंसाया. वही अब लेग स्पिनर के सामने हो रहा है. क्योंकि उनके बल्ले का चेहरा थोड़ा ओपन है. उन्होंने बांग्लादेश के सामने जो कट शॉट लगाया. उसमें भी बल्ले का चेहरा ओपन रहा और शॉट खेलते समय शायद उनका बॉटम हैंड का ग्रिप भी चेंज जो रहा है. जिससे समस्या आ रही है और वह आउट हो रहे हैं. 
 

ये भी पढ़ें: 

'हमें कमजोर मत समझो, हम भारत को हरा सकते हैं', टीम इंडिया के खिलाफ मुकाबले से पहले खुशदिल शाह ने रोहित एंड कंपनी को दी चेतावनी

'विराट कोहली में अब बड़े शॉट खेलने की काबिलियत नहीं', संजय मांजरेकर ने रोहित शर्मा का नाम लेकर क्यों कहा ऐसा ?

विराट कोहली लगातार स्पिनर्स के आगे क्यों हो रहे हैं फ्लॉप? भारत के पूर्व कोच अनिल कुंबले ने बताया कड़वा सच, कहा - अब उनके अंदर वो...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share