CWG 2022: लक्ष्य सेन ने बर्मिंघम में की भारत की जय-जय, पहली बार में ही जीता गोल्ड मेडल

लक्ष्य सेन ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पुरुष एकल का गोल्ड मेडल जीत लिया है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

लक्ष्य सेन ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पुरुष एकल का गोल्ड मेडल जीत लिया है. उन्होंने फाइनल में मलेशियाई खिलाड़ी त्जे यॉन्ग न्गिन को 19-21 21-9 21-16 से मात दी. लक्ष्य सेन पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल हुए थे और पहली बार में ही गोल्ड जीत लाए हैं. लक्ष्य ने इस जीत के साथ मिक्स्ड टीम इवेंट के फाइनल में मलेशिया के हाथों मिली हार का बदला भी पूरा किया. तब त्जे यॉन्ग न्गिन ने किदांबी श्रीकांत को हराकर भारत को सिल्वर पर ही संतोष करने को मजबूर कर दिया था. भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में महिला और पुरुष दोनों में सिंगल्स का गोल्ड हासिल किया है. लक्ष्य से पहले पीवी सिंधु ने महिला एकल के फाइनल में कनाडा की मिचेल ली को हराया था. पुरुष सिंगल्स का कांस्य पदक भारत के किदांबी श्रीकांत को मिला है.

 

पुरुष एकल में लक्ष्य ने शानदार शुरुआत करते हुए लगातार चार अंक के साथ 5-2 की बढ़त बनाई लेकिन मलेशियाई खिलाड़ी ने वापसी करते हुए स्कोर 7-7 से बराबर कर दिया. लक्ष्य को मलेशियाई खिलाड़ी की तेजी से सामंजस्य बैठाने में परेशानी हो रही थी. यॉन्ग ने लक्ष्य को कोर्ट में खूब दौड़ाया जबकि भारतीय खिलाड़ी ने कुछ सहज गलतियां भी की. लक्ष्य ने सर्विस फाउल किया और फिर बाहर शॉट मारकर यॉन्ग को ब्रेक तक 11-9 की बढ़त बनाने का मौका दिया.

 

 

यॉन्ग ने रैली में दबदबा बनाया लेकिन लक्ष्य ने वापसी करते हुए स्कोर 15-16 कर दिया. लक्ष्य ने इसके बाद एक शॉट बाहर मारा और एक नेट पर उलझाया जिससे यॉन्ग 18-15 से आगे हो गए. लक्ष्य ने इसके बाद लगातार चार अंक जुटाकर 19-18 की बढ़त बनाई. यॉन्ग ने 19-19 के स्कोर पर क्रॉस कोर्ट स्मैश के साथ गेम प्वाइंट हासिल किया. फिर लक्ष्य ने शटल को बाहर जाता समझकर छोड़ दिया लेकिन यह कोर्ट के अंदर गिरी और मलेशिया के खिलाड़ी ने पहला गेम जीत लिया.

 

 

दूसरे गेम में लक्ष्य का शानदार खेल

दूसरे गेम में भी यॉन्ग ने अपनी तेजी और लय बरकरार रखी. उन्होंने लक्ष्य की गलतियों का फायदा उठाकर 6-4 की बढ़त बनाई. लक्ष्य बार-बार वापसी करते लेकिन फिर नेट पर या बाहर शॉट मारकर यॉन्ग को बढ़त बनाने का मौका दे देते. लक्ष्य ने 6-8 के स्कोर पर लगातार चार अंक के साथ 10-8 की बढ़त बनाई और ब्रेक तक 11-9 से आगे थे. लक्ष्य ने नेट पर बेहतर खेल दिखाया और कुछ अच्छे स्मैश लगाते हुए लगातार 11 अंक के साथ दूसरा गेम 21-9 से जीतकर स्कोर 1-1 कर दिया.

 

तीसरे गेम में थक गया मलेशियाई खिलाड़ी

तीसरे और निर्णायक गेम में पहले दो अंक यॉन्ग की झोली में गए लेकिन लक्ष्य ने अगले सात में से छह अंक जीतकर 6-3 की बढ़त बना ली. यॉन्ग दूसरे गेम में ब्रेक के बाद थके हुए नजर आए. लक्ष्य ने इसका पूरा फायदा उठाते हुए अंक जुटाए और ब्रेक तक 11-7 से आगे थे. यॉन्ग ने लगातार दो शॉट नेट पर और एक शॉट बाहर मारा जिससे लक्ष्य 15-9 से आगे हो गए. यॉन्ग ने स्कोर 12-15 किया लेकिन लक्ष्य ने फिर 18-13 की बढ़त बना ली. लक्ष्य ने यॉन्ग के बाहर शॉट मारने पर चार चैंपियनशिप प्वाइंट हासिल किए और फिर क्रॉस कोर्ट स्मैश के साथ खिताब जीत लिया.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share