एशियन गेम्स में आया नाम, अब 22 साल के विकेटकीपर ने चीते की तरह हवा में लपका कैच, VIDEO

देवधर ट्रॉफी में खिलाड़ी एक से एक धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में पंजाब के खिलाड़ी ने ऐसा कैच लिया कि सभी दंग रह गए.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस साल हुई व्हाइट बॉल सीरीज के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी. ऐसे में जिन खिलाड़ियों को इस सीरीज के लिए चयन नहीं हुआ वो डोमेस्टिक में हिस्सा ले रहे हैं और दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इसमें कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें टीम इंडिया के लिए भविष्य का सितारा बताया जा रहा है. ऋतुराज गायकवाड़ को पहले ही एशिया खेलों के लिए टीम की कमान मिल चुकी है.

 

 

 

इसी में एक नाम प्रभसिमरन सिंह का भी है जिन्हें पहली बार नेशनल टीम में चुना गया है. 22 साल के इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2023 में दमदार प्रदर्शन किया था और पंजाब के लिए 41 मैचों में कुल 358 रन ठोके थे.

 

प्रभसिमरन का बवाल कैच


पंजाब से आने वाले प्रभसिमरन फिलहाल देवधर ट्रॉफी में नॉर्थ जोन के लिए खेल रहे हैं. टूर्नामेंट के ओपनिंग दिन इस खिलाड़ी ने विकेट के पीछे चीते की तरह हवा में ऐसा कैच लपका कि देखने वाले देखते रह गए. इस कैच के साथ रिकी भुई आउट हुए. नार्थ जोन और साउथ जोन के बीच पुडुचेरी में ये मुकाबला चल रहा था. इस कैच को लेने के बाद प्रभसिमरन सिंह का वीडियो वायरल हो रहा है.

 

मैच की बात करें तो साउथ जोन ने 303 रन ठोके. इसमें मयंक अग्रवाल, रोहन कुन्नूमल और नारायण जगदीशन ने टीम के लिए 64, 70 और 72 रन की पारी खेली. हालांकि मैच में बारिश के बाद इस स्कोर को रिवाइज कर 50 ओवरों में 275 रन कर दिया गया. लेकिन इसके बावजूद भी नॉर्थ जोन की पूरी टीम 60 रन पर चलती बनी. प्रभसिमरन सिंह इंडिया ए टीम का भी हिस्सा था लेकिन उनकी जगह टीम ने ध्रुव जुरेल को रखा था और वो बेंच पर थे.

 

ये भी पढ़ें:

IND vs WI: लाइव मैच के दौरान क्या सच में मोहम्मद सिराज को इशान किशन ने मारा पंच? जानिए वायरल तस्वीर की पूरी कहानी

SL vs PAK: पहले अबरार फिर अबदुल्लाह ने श्रीलंका को पहुंचाया बैकफुट पर, श्रीलंका के 166 रन के जवाब में 2 विकेट गंवाकर पाकिस्तान ने ठोके 145 रन


 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share