Deodhar Trophy: एशियन गेम्स से पहले रिंकू सिंह के बल्ले ने मचाया शोर, ईस्ट जोन के खिलाफ बरसाए रन फिर भी 6 विकेट से हार गई टीम

रिंकू सिंह कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन अब तक उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं मिला है. रिंकू ने अब देवधर ट्रॉफी में खुद को साबित किया है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

देवधर ट्रॉफी (Deodhar Trophy) के दूसरे मैच में ईस्ट जोन और सेंट्रल जोन के बीच टक्कर थी. सेंट्रल जोन ने पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवरों में 207 रन बनाए. इसके जवाब में ईस्ट जोन की टीम ने 46.1 ओवरों में ही 4 विकेट गंवाकर 208 रन ठोक दिए. यानी की 23 गेंद शेष रहते ही ईस्ट जोन की टीम ने ये मुकाबला जीत लिया. सेंट्रल जोन की तरफ से आईपीएल स्टार रिंकू सिंह ने पारी को संभाला और 63 गेंद पर टीम के लिए 54 रन ठोक अहम योगदान दिया. लेकिन अंत में उनकी इस पारी पर उत्कर्ष सिंह ने पानी फेर दिया. उत्कर्ष सिंह ने 104 गेंद पर 89 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान निभाया.

 

एशियन गेम्स से पहले छाए रिंकू


रिंकू सिंह उस वक्त क्रीज पर आए जब टीम का टॉप ऑर्डर बिखर चुका था. इसके बाद इस बल्लेबाज ने पारी संभाली और धीरे धीरे टीम के लिए रन जोड़ने शुरू किए. रिंकू ने अपनी पारी से टीम को 176 रन तक पहुंचाया हालांकि वो 54 रन बनाकर शाहबाज अहमद का शिकार हो गए.  रिंकू सिंह का ये लिस्ट ए क्रिकेट में 17वां अर्धशतक था.

 

रिंकू मिडिल ऑर्डर में उस वक्त बल्लेबाजी के लिए आए जब टीम ने 68 के कुल स्कोर पर 3 अहम विकेट गंवा दिए थे. इस बल्लेबाज ने शिवम चौधरी और करण शर्मा के साथ 50 से ज्यादा रन की साझेदारी की. लेकिन ईस्ट जोन की तरफ से अभिमन्यु ईश्वरन और उत्कर्ष सिंह ने अच्छी साझेदारी की और दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़े. ईश्वरन आउट हो गए लेकिन उत्कर्ष सिंह ने 89 रन की पारी खेल टीम को 46.1 ओवरों में ही जीत दिला दी. हालांकि कप्तान सौरभ तिवारी के बल्ले से सिर्फ 16 रन ही निकले. सेंट्रल जोन की तरफ से कर्ण शर्मा ने सबसे अच्छी गेंदबाजी की और 9.1 ओवरों में 35 रन देकर 3 विकेट लिए. वहीं ईस्ट जोन की तरफ से मणिशंकर मुरसिंह ने 3, आकाशदीप ने 3 और शाहबाज अहमद ने 3 विकेट अपने नाम किए.

 

बता दें कि पहले आईपीएल और अब डोमेस्टिक में धांसू प्रदर्शन करने वाले रिंकू को वेस्टइंडीज दौरे के लिए नहीं चुना गया है. उन्हें एशियन गेम्स की टीम में जगह दी गई है. इस टूर्नामेंट में ऋतुराज गायकवाड़ कप्तानी करेंगे. 51 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में रिंकू ने 1803 रन बनाए लिए हैं. इस दौरान उनकी औसत 53.02 की रही है. वहीं उनकी स्ट्राइक रेट 94 की है. रिंकू सिंह ने इस साल के आईपीएल सीजन के कुल 14 मैचों में 59.25 की औसत के साथ कुल 474 रन ठोके थे. 
 

ये भी पढ़ें:

देवधर ट्रॉफी: प्रियांक पांचाल की धमाकेदार पारी, 1 रन से शतक से चूके, 25 ओवरों में ही बना डाले 208 रन, 9 विकेट से जीत

NCA में ऋषभ पंत ने दिया था गुरु मंत्र, वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में की टी20 जैसी बल्लेबाजी, मैच के बाद इशान किशन का बड़ा खुलासा

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share