दलीप ट्रॉफी 2023 (Dulep Trophy 2023) के लिए सेलेक्शन पर बवाल होता दिख रहा है. वेटरन ऑफ स्पिनर जलज सक्सेना साउथ जोन स्क्वॉड में नहीं चुने जाने पर निराशा जता चुके हैं. मुंबई के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) और ऑलराउंडर तनुष कोटियान ने वेस्ट जोन में जगह नहीं मिलने पर हैरानी जताई है. तुषार इस बार मुख्य टीम में नहीं हैं और स्टैंड बाई का हिस्सा हैं. वहीं पिछली बार वेस्ट जोन की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले कोटियान को भी मौका नहीं मिला है. उन्होंने पिछली बार सेमीफाइनल और फाइनल में पांच विकेट लिए थे. इस बार वेस्ट जोन टीम का ऐलान प्रियांक पांचाल की कप्तानी में किया गया है.
ADVERTISEMENT
तुषार ने रणजी ट्रॉफी 2022-23 के दौरान छह मैचों में 23 विकेट लिए थे. हाल ही में आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी उन्होंने बढ़िया बॉलिंग की थी. यहां उन्होंने 21 विकेट लिए थे. दलीप ट्रॉफी में नहीं चुने जाने के बारे में उन्होंने मिड-डे से कहा, 'मैं अच्छी फॉर्म में हूं. लगातार 140 किलोमीटर प्रतिघंटे से ऊपर की स्पीड से बॉलिंग कर रहा हूं और विकेट ले रहा हूं. मैं ही नहीं सभी को वेस्ट जोन टीम में मेरे नाम की उम्मीद थी. स्क्वॉड का हिस्सा नहीं होना हैरानी की बात है.'
वेस्ट जोन के इन नामों पर सवालिया निशान
वेस्ट जोन की स्क्वॉड में शामिल कुछ नामों पर सवाल उठे हैं. गुजरात के बाएं हाथ के पेसर अर्जन नागवसवाला को केवल एक मैच के आधार पर चुना गया है. उन्होंने यह मैच त्रिपुरा के खिलाफ खेला ता और चार विकेट लिए थे. इसी तरह बड़ौदा के ऑलराउंडर अतीत शेठ को भी एक रणजी मैच के आधार पर लिया गया है. वे नगालैंड के खिलाफ खेले थे जिसमें उन्होंने नाबाद 140 रन बनाए थे और चार विकेट लिए थे. तुषार ने कहा, 'मेरे क्या कहूं लेकिन मैं कड़ी मेहनत करता रहूंगा ताकि लगातार प्रदर्शन करता रहूं.'
कोटियान ने क्या कहा
कोटियान ने रणजी ट्रॉफी में मुंबई की तरफ से पिछले सीजन में 303 रन बनाए थे. उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ करो या मरो के मैच में हाथ में चोट के बावजूद 93 रन की पारी खेली थी. उन्होंने अपना सेलेक्शन नहीं होने पर कहा, 'हैरानीजनक है. जिस तरह से इस सीजन मैंने रणजी ट्रॉफी में प्रदर्शन किया उससे मैं वेस्ट जोन टीम में अपने नाम की उम्मीद कर रहा था. केवल चार मैच में मैंने 20 विकेट लिए थे. मैं अपने सेलेक्शन पर ध्यान नहीं दूंगा क्योंकि वह मेरे हाथ में नहीं है. मैं अपना बेस्ट देने और खेल का आनंद लेने पर ध्यान लगाऊंगा.'
ये भी पढ़ें
ODI World Cup Qualifiers 2023: 2 विश्व विजेता समेत 10 टीमें वर्ल्ड कप टिकट के लिए भिड़ेंगी, जानिए क्वालिफायर टूर्नामेंट की पूरी कहानी
Usman Khawaja Century: टीम से निकाला गया, ताने सुने, कहा गया इंग्लैंड में रन नहीं बना सकता, अब शतक ठोककर फेंक दिया बल्ला