IND vs ENG, Akash Deep : आकाश दीप डेब्यू मैच खेलने के बाद हुए इमोशनल, 3 विकेट लेने के बाद कहा - पिता और भाई को खोने के बाद...

IND vs ENG, Akash Deep : इंग्लैंड के सामने रांची टेस्ट मैच में डेब्यू करने के दौरान आकाश दीप ने पहले दिन तीन विकेट चटकाए और इस स्पेल को पिता को समर्पित किया.

Profile

Shubham Pandey

इंग्लैंड के सामने डेब्यू टेस्ट मैच के दौरान आकाश दीप

इंग्लैंड के सामने डेब्यू टेस्ट मैच के दौरान आकाश दीप

Highlights:

IND vs ENG, Akash Deep : डेब्यू टेस्ट मैच के बाद आकाश दीप हुए इमोशनलIND vs ENG, Akash Deep : आकाश दीप ने पिता को समर्पित किया पहला स्पेल

IND vs ENG, Akash Deep : रांची टेस्ट मैच में डेब्यू करते हुए भारत के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने अपनी गेंदबाजी से सभी का दिल जीता. आकाश दीप ने इंग्लैंड के टॉप आर्डर के तीनों बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. जिससे इंग्लैंड की टीम एक समय 57 रन पर तीन विकेट खोने के बाद बैकफुट पर चली गई थी. हालांकि इसके बाद जो रूट (106 रन नाबाद) ने शतक जड़कर इंग्लैंड की वापसी करा डाली. जिससे इंग्लैंड ने पहले दिन 7 विकेट पर 302 रन बनाए. लेकिन भारत के लिए पहली बार टेस्ट कैप हासिल करने और फिर गेंदबाजी करने के बाद आकाश दीप काफी इमोशनल हो गए और उन्हें अपने स्वर्गवासी पिता व भाई की याद आ गई.

 

पिता और भाई को किया याद 


भारत के घरेलू क्रिकेट में बंगाल से खेलने वाले आकाश दीप ने टीम इंडिया से डब्यू करने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा,

 

एक साल के भीतर अपने पिता और भाई को खोने के बाद मन में ठान लिया था कि मुझे जीवन में कुछ करना है. उस दौरान बंगाल क्रिकेट ने मुझे काफी सपोर्ट किया और बेहतरीन माहौल दिया. मेरे यहां तक के सफर में मेरे परिवार का काफी योगदान है. जब आप अपने जीवन में दो बड़े लोगों को खो देते हैं तो फिर इसके बाद आपके पास खोने को कुछ नहीं रहता है. अब मैं सिर्फ आगे ही बढ़ सकता हूं.  

 

पिता को समर्पित किया स्पेल 

 


आकाश ने अपने पहले दिन के प्रदर्शन (17 ओवर, 70 रन, तीन विकेट) को पिता को समर्पित करते हुए कहा,

 

मैं यह प्रदर्शन अपने पिता को समर्पित करना चाहता हूं. उनका सपना था कि मैं कुछ हासिल करूं. जब वह जीवित थे, मैंने कभी कुछ खास हासिल नहीं किया. इसलिए मैं इस गेंदबाजी स्पेल को उन्हें समर्पित करता हूं.

 

आकाश ने आगे कहा,

 

जब मैंने गेंदबाजी शुरू की थी तो तीन या पांच विकेट के बारे में कुछ भी नहीं सोचा था. मैं बस अपनी ताकत पर फोकस रखना चाहता था. तेज गेंदबाज के लिए तब आसान हो जाते है जब उसे अपनी लेंथ मिल जाती है.

 

शमी और रबाडा हैं आदर्श 


आकाश ने क्रिकेट में अपने गेंदबाजी सफर को याद करते हुए आगे कहा,

 

बचपन में मैं क्रिकेट के बारे में कुछ नहीं जानता था. साल 2007 में मैंने टेनिस बॉल से खेलना शुरू किया. इसके बाद मैंने साल 2016 में घर छोड़ा और मोहम्मद शमी व कगिसो रबाडा की गेंदबाजी देखकर काफी कुछ सीखा. यही दोनों गेंदबाज मेरे आदर्श हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs ENG, Ranchi Test : जो रूट ने 'बैजबॉल' की कुर्बानी देते ही ठोका 31वां टेस्ट शतक, पहले दिन 7 विकेट पर 302 रन ठोक इंग्लैंड ने बढ़ाई टीम इंडिया की मुश्किल

IPL 2024: धोनी के साथी रहे खिलाड़ी का चौंकाने वाला दावा, कहा- चेपॉक नहीं रहा CSK का किला, RCB अबकी बार...
Video: यशस्वी जायसवाल से लड़की ने की रोहित शर्मा को बुलाने की मांग! भारतीय क्रिकेटर बोला- मुझे डर लगता है उनसे, देखिए पूरा मामला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share