IND vs ENG : अश्विन को क्यों छोड़ना पड़ा था राजकोट टेस्ट, पत्नी ने बताई राज की बात, पुजारा का भी मिला साथ

IND vs ENG, Ashwin : भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच राजकोट में होने वाले तीसरे टेस्ट को छोड़कर घर क्यों चले गए थे अश्विन, अब पत्नी ने किया खुलासा.

Profile

Shubham Pandey

PUBLISHED:

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान ध्रुव जुरेल के साथ आर. अश्विन

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान ध्रुव जुरेल के साथ आर. अश्विन

Story Highlights:

IND vs ENG, Ashwin : राजकोट टेस्ट में घर क्यों गए थे अश्विन ?

IND vs ENG, Ashwin : अश्विन की पत्नी ने बताई बड़ी वजह

IND vs ENG, Ashwin : भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच टेस्ट सीरीज के दौरान भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर आर. अश्विन अब दूसरा बड़ा कीर्तिमान रचने जा रहे हैं. अश्विन ने इसी टेस्ट सीरीज के दौरान जहां 500 टेस्ट विकेट पूरे किए, वहीं अब धर्मशाला के मैदान में अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का 100वां टेस्ट मैच भी खेलने को तैयार हैं. लेकिन इसी बीच अश्विन की पत्नी प्रीति अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे राजकोट टेस्ट मैच के बीच उनके घर जाने की बड़ी वजह का खुलासा कर डाला.

 

राजकोट टेस्ट अश्विन ने बीच में छोड़ा 


दरअसल, राजकोट के मैदान में इंग्लैंड के खिलाफ जब तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा था. इसी दौरान अश्विन मैच के दूसरे दिन की समाप्ति के बाद फैमिली इमरजेंसी के चलते घर चले गए थे, जबकि फिर चौथे दिन लंच के खेल के बाद वह वापस टीम इंडिया से जुड़ गए थे. लेकिन भारत ने राजकोट टेस्ट में इंग्लैंड को 434 रनों से बुरी तरह हराया था.

 

अश्विन की पत्नी ने किया बड़ा खुलासा

 

अश्विन के राजकोट टेस्ट मैच के दौरान घर जाने की बात पर उनकी पत्नी प्रीति अश्विन ने इंडियन एक्सप्रेस में लिखे कॉलम में बताया,

 

राजकोट टेस्ट मैच के दौरान बच्चे स्कूल से आए ही थे कि अश्विन ने अपना 500वां टेस्ट विकेट लिया. जिसके बाद हमारे फोन पर सभी के बधाई संदेश भी आने लगे. तभी अचानक से मैंने सुना कि आंटी (अश्विन की मां) काफी जोर से चीखी और गिर पड़ी. फिर हम उन्हें फ़ौरन अस्पताल लेकर चले गए. उस समय हमने फैसला किया कि हम अश्विन को नहीं बताने जा रहे हैं क्योंकि चेन्नई से राजकोट की डायरेक्ट फ्लाइट नहीं थी.


प्रीति ने आगे पुजारा की मदद के बारे में बताया,

 

अश्विन की बजाए हमने पुजारा को कॉल किया और उनके परिवार ने हमारी मदद की. फिर जब हालात थोड़े ठीक हुए तो हमने अश्विन को कॉल किया क्योंकि डॉक्टर ने सुझाव दिया कि उनके बेटे को इस समय उनके पास रखेंगे तो बेहतर होगा. मैंने अश्विन को फोन किया और इस खबर के बाद वह काफी टूट गए थे. लेकिन उन्होंने फोन रखा और देर रात वह हमारे पास आ गए. मैं इसके लिए रोहित (शर्मा), राहुल भाई (द्रविड़) और टीम के अन्य लोगों व बीसीसीआई को धन्यवाद कहना चाहती हूं, जिन्होंने ना सिर्फ मदद की बल्कि निगरानी भी रखी.  

 

ICU में थी अश्विन की मां 


प्रीति ने आगे बताया,

 

अश्विन के द्वारा अपनी मां को आईसीयू में देखना काफी भावुक पल था. लेकिन मां की हालत ठीक होने के बाद हमने उन्हें वापस मैच से जुड़ने को कहा, क्योंकि वह ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने पहले कभी करियर में इस तरह से मैच नहीं छोड़ा. अगर वह नहीं जाकर अपनी टीम को मैच नहीं जिता पाते तो उन्हें काफी अधिक गिल्ट (अफ़सोस) होता. उस दिन के बाद मुझे एहसास हुआ कि अब अश्विन अपने मां और पिता के साथ 
काफी अधिक समय बिताना चाहते हैं.

 

ये भी पढ़ें :- 

Ranji Trophy Semifinal : मध्य प्रदेश को 62 रन से हराकर विदर्भ ने तीसरी बार फाइनल में बनाई जगह, अब मुंबई से होगी खिताबी जंग

भारत-पाकिस्तान मैच के लिए बर्फ से ढके मैदान में बन रहा है नया धांसू स्टेडियम, ICC ने शेयर किया दिलचस्प Video

IPL 2024: लाल टीशर्ट- लंबे बाल, चेन्नई लैंड हुए एमएस धोनी, जानें टीम के साथ कब शुरू करेंगे ट्रेनिंग

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share