IND vs ENG, Ben Stokes : भारत दौरे पर 'बैजबॉल' स्टाइल से लैस इंग्लैंड की टीम ने जब कदम रखा तब किसी ने नहीं सोचा होगा कि इतने एकतरफा मुकाबले होंगे. इंग्लैंड की टीम ने बैजबॉल स्टाइल से भारत को पहले टेस्ट मैच हराकार धमाकेदार आगाज किया. लेकिन टेस्ट टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने युवा खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका देते हुए इंग्लैंड को लगातार चार टेस्ट मैचों में हराकर उसे सीरीज में खदेड़ डाला. इस तरह भारतीय टीम में विराट कोहली और केएल राहुल जैसे जांबाज नहीं होने के बावजूद जब इंग्लैंड को हार मिली तो उनके कप्तान बेन स्टोक्स का दर्द बाहर आ गया.
ADVERTISEMENT
धर्मशाला टेस्ट मैच में एक पारी और 64 रन की हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा,
हम एक बेहतरीन टेस्ट टीम के आगे टिक नहीं सके. अभी हमारी काफी क्रिकेट बाकी है तो आगे सुधार करेंगे. जब आप इस सीरीज को देखेंगे तो कई छोटे-छोटे मूमेंट में हम अच्छा नहीं कर सके. जिसके चलते हमें हार का सामना करना पड़ा. बाकी टीम के सभी खिलाड़ी जानते हैं कि कहां पर हमसे गलतियां हुई हैं.
भारत ने दर्ज की धमाकेदार जीत
वहीं धर्मशाला टेस्ट मैच की बात करें तो भारत ने पहली पारी में कुलदीप यादव के 5 विकेट हॉल से इंग्लैंड को 218 रन पर समेटा. इसके बाद भारत ने शुभमन गिल (110) और रोहित शर्मा (103) के शतकों से पहली पारी में 477 रनों का विशाल स्कोर बनाकर इंग्लैंड पर 259 रनों की बढ़त हासिल कर डाली थी. जिसके बाद 100वां टेस्ट मैच खेलने वाले अश्विन ने अपनी फिरकी से जादू बिखेरा और 5 विकेट हॉल लेकर इंग्लैंड की दूसरी पारी को 195 पर समेट दिया. जिससे भारत ने धर्मशाला टेस्ट मैच को पारी और 64 रन से अपने नाम कर डाला. इस मैच में जीत के साथ रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने 4-1 से सीरीज को अपने नाम कर डाला, अब सभी भारतीय खिलाड़ी 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल 2024 सीजन में खेलते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें :-