R Ashwin Replacement: आर अश्विन का रिप्‍लेसमेंट क्या टीम इंडिया को बीच मैच में मिल सकता है? जानें क्‍या कहते हैं नियम

R Ashwin withdraws, IND vs ENG: राजकोट टेस्‍ट के दूसरे दिन आर अश्विन के 500 टेस्‍ट विकेट हो गए थे, मगर देर रात फैमिली इमरजेंसी के कारण वो तीसरे टेस्‍ट से हट गए 

Profile

किरण सिंह

PUBLISHED:

आर अश्विन फैमिली इमरजेंसी के कारण तीसरे टेस्‍ट से बाहर हो गए हैं

आर अश्विन फैमिली इमरजेंसी के कारण तीसरे टेस्‍ट से बाहर हो गए हैं

Story Highlights:

R Ashwin withdraws: आर अश्विन बीच मैच तीसरे टेस्‍ट से बाहर हो गए हैं

R Ashwin replacement: अश्विन के रिप्‍लेसमेंट के लिए भारत को लेनी होगी बेन स्‍टोक्‍स की अनुमति

R Ashwin withdraws, IND vs ENG: आर अश्विन (R Ashwin) इंग्‍लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्‍ट से बाहर गए हैं. फैमिली इमरजेंसी के चलते उन्‍हें राजकोट टेस्‍ट को बीच में छोड़कर ही घर लौटना पड़ा. राजकोट टेस्‍ट के दूसरे दिन ही उन्‍होंने 500 टेस्‍ट विकेट पूरे करके इतिहास रचा था. इसके बाद देर रात उनके इस मुकाबले से बाहर होने की खबर आ गई. बीसीसीआई ने बयान जारी करके बताया कि अश्विन फैमिली इमरजेंसी के कारण तीसरे टेस्‍ट से हट गए हैं. 

 

अब सबसे बड़ा सवाल उठ रहा है कि क्‍या टीम इंडिया को बीच मैच में आर अश्विन का रिप्‍लेसमेंट मिल पाएगा या फिर रोहित को अब 10 प्‍लेयर्स के साथ ही खेलना होगा. भारतीय टीम राजकोट टेस्‍ट में 10 प्‍लेयर्स के साथ खेलेगी या फिर पूरे 11 प्‍लेयर्स के साथ, ये अब इंग्‍लैंड के कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स और इंग्लिश मैनेजमेंट के फैसले पर निर्भर करता है.

 

बेन स्‍टोक्‍स की लेनी होगी अनुमति

आईसीसी के नियम के अनुसार टीम इंडिया अश्विन के रिप्‍लेसमेंट के तौर पर प्‍लेइंग इलेवन में किसी भी खिलाड़ी को शामिल नहीं कर सकती. नियम के अनुसार भारतीय टीम इंग्लिश कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स (Ben Stokes) की सहमति के बाद ही आर अश्विन का रिप्‍लेसमेंट ला सकती है. एमसीसी के नियम 1.2.2 के अनुसार विरोधी कप्‍तान की अनुमति के बिना प्‍लेइंग इलेवन के किसी भी खिलाड़ी को बदला नहीं जा सकता. 

 

बैटिंग-गेंदबाजी नहीं कर सकता सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी

अगर स्‍टोक्‍स टीम इंडिया को अश्विन के रिप्‍लेसमेंट की अनुमति दे देते हैं तो फिर कोई भी खिलाड़ी अश्विन की जगह ले सकता है. वरना भारतीय टीम को 10 खिलाड़ी और एक सब्स्टीट्यूट के साथ मैदान पर उतरना होगा. नियम के अनुसार सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी न तो बैटिंग कर सकता है और न ही गेंदबाजी, वो सिर्फ फील्डिंग कर सकता है. 

 

ये भी पढ़ें:

IND vs ENG: टीम इंडिया को सबसे बड़ा झटका, मैच विजेता गेंदबाज तीसरा टेस्ट छोड़ लौटा घर, इस कारण लिया फैसला

Pakistan Cricket: शाहीन अफरीदी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर उठाया सवाल, हारिस रऊफ पर बोले- उसे कोई फर्क नहीं पड़ता

बड़ी खबर: भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के घर पर बड़ी चोरी, इतने हजार नकद और गहने गायब, मां शबनम ने इन लोगों पर जताया शक

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share