IND vs ENG: धर्मशाला टेस्ट से पहले भारत को बड़ा झटका, इलाज करवाने के लिए लंदन पहुंचा स्टार क्रिकेटर

IND vs ENG: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर है. केएल राहुल अपना इलाज कराने के लिए लंदन पहुंच गए हैं. ऐसे में वो धर्मशाला टेस्ट में हिस्सा लेंगे या नहीं फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है.

Profile

Neeraj Singh

केएल राहुल, मोहम्मद सिराज और आर अश्विन

केएल राहुल, मोहम्मद सिराज और आर अश्विन

Highlights:

IND vs ENG: केएल राहुल 5वें टेस्ट से बाहर हो सकते हैं

IND vs ENG: राहुल अपना इलाज करवाने के लिए लंदन रवाना हो चुके हैं

भारत 7 मार्च से धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट में इंग्लैंड से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. भारत ने पहले ही 3-1 से सीरीज अपने नाम कर ली है. ऐसे में टीम को अपना आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेलना है. लेकिन 5वें टेस्ट से ठीक पहले टीम इंडिया के लिए बेहद बुरी खबर है. टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (Kl Rahul) 5वें टेस्ट में भी हिस्सा नहीं लेंगे. राहुल अपना इलाज करवाने के लिए लंदन पहुंच चुके हैं. चोट कैसे लगी या फिर पुराना चोट है फिलहाल इसके बारे में जानकारी नहीं है. 

 

एनसीए पर उठ सकते हैं सवाल

 

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, केएल राहुल जिन्हें राजकोट में तीसरे टेस्ट मैच से पहले 90 प्रतिशत फिट माना गया था, धर्मशाला में पांचवें टेस्ट के लिए अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं. ऐसे में अब बीसीसीआई एनसीए से सवाल पूछ सकता है. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि लंदन में एक स्पेशलिस्ट से उनका इलाज करवाया जाएगा.

 

बता दें कि केएल राहुल को हैदराबाद में पहले टेस्ट मैच के दौरान चोट लग गई थी और तब से वह बाहर हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि चोट उनके दाहिने क्वाड्रिसेप्स में लगी है और यही वो चोट है जिसकी सर्जरी उन्होंने पिछले साल करवाई थी. ऐसे में बोर्ड राहुल के साथ कोई रिस्क नहीं लेना चाहती इसलिए उन्हें दोबारा इलाज के लिए लंदन भेजा गया है.

 

आईपीएल में खेल सकते हैं राहुल

 

हैदराबाद में पहले टेस्ट के बाद, उन्हें एहतियात के तौर पर विशाखापत्तनम में दूसरे गेम के लिए आराम दिया गया था, इस उम्मीद के साथ कि वह राजकोट में तीसरे मैच के लिए वापस आ सकते हैं. लेकिन चीज़ें योजना के मुताबिक नहीं हुईं. चौथे टेस्ट से पहले, राहुल पर बीसीसीआई की एक विज्ञप्ति में कहा गया था, "केएल राहुल चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. धर्मशाला में अंतिम टेस्ट मैच में उनकी भागीदारी फिटनेस पर निर्भर है."

 

बीसीसीआई ने पहले कहा था कि राहुल की फिटनेस 90 प्रतिशत है, जिससे इंडियन प्रीमियर लीग में उनकी भागीदारी लगभग तय हो गई है. लीग में उनके प्रदर्शन के आधार पर टी20 विश्व कप के लिए उनके चयन पर विचार किया जाएगा. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए राहुल विकेटकीपर के तौर पर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर सकते हैं. राहुल एक ओपनर के तौर पर भी इस टीम के लिए खेल चुके हैं. 

 

ये भी पढे़ं

EXCLUSIVE: हनुमा विहारी पर '17वें खिलाड़ी' के पिता का बड़ा आरोप, कहा-कप्‍तानी जाने के बाद गुमराह करके प्‍लेयर्स से साइन करवाया पेपर
IND vs ENG: 'आप पागल हो...', इंग्लिश कोच ब्रेंडन मैक्कलम बशीर-हार्टली को लेकर काउंटी टीमों के लिए बोल गए!
इंग्लैंड को रांची में धूल चटाने के बाद क्यों अलग हुए टीम इंडिया के खिलाड़ी, धर्मशाला टेस्ट से पहले सामने आई वजह

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share