IND vs ENG: रोहित शर्मा के आउट होते ही इंग्लिश फैंस ने की ऐसी हरकत, रांची टेस्‍ट में भारतीयों के सामने कप्‍तान के साथ क्‍या हुआ? Video

Rohit sharma, IND vs ENG: इंग्‍लैंड के खिलाफ रांची टेस्‍ट में रोहित शर्मा का बल्‍ला नहीं चल पाया और महज दो रन ही बना पाए. जिसके बाद इंग्लिश फैंस ने उन्‍हें ट्रोल कर दिया. 

Profile

किरण सिंह

जेम्‍स एंडरसन की गेंद पर आउट होने के बाद पवेलियन लौटते रोहित शर्मा

जेम्‍स एंडरसन की गेंद पर आउट होने के बाद पवेलियन लौटते रोहित शर्मा

Highlights:

IND vs ENG: रोहित शर्मा रांची टेस्‍ट की पहली पारी में महज दो रन ही बना पाए

Ranchi Test: जेम्‍स एंडरसन ने रोहित शर्मा को आउट दिया

Rohit sharma, IND vs ENG: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) रांची टेस्‍ट की पहली पारी में नहीं चल पाए. पिछले टेस्‍ट में शतक जड़ने वाले भारतीय कप्‍तान रांची टेस्‍ट की पहली पारी में महज दो रन ही बना पाए और जेम्‍स एंडरसन की गेंद पर बेन फॉक्‍स को कैच थमा बैठे. भारतीय कप्‍तान के आउट होने के बाद इंग्लिश फैंस ने जो हरकत की, उसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इंग्‍लैंड बार्मी आर्मी ने भी इंग्लिश फैंस की इस हरकत का वीडियो शेयर किया.

 

इंग्‍लैंड की पहली पारी दूसरे दिन के पहले सेशन में 353 रन पर सिमट गई थी. पहले सेशन में भारत ने अपनी बैटिंग शुरू की. यशस्‍वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और रोहित शर्मा ने भारतीय पारी की शुरुआत की, मगर एंडरसन ने तीसरे ओवर में ही भारत को चार रन पर पहला झटका दे दिया. 

 

 

इंग्लिश फैंस ने किया रोहित को ट्रोल

रोहित ज्‍यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाए. आउट होने के बाद रोहित जब पवेलियन लौट रहे थे, उस समय इंग्लिश फैंस ने भारतीयों के सामने रोहित को ट्रोल कर दिया. इंग्लिश फैंस भारतीय कप्‍तान को बाय बाय करने लगे. हाथ हिलाते हुए इंग्लिश फैंस एक साथ बाय बाय रोहित गाने लगे. 

 

जायसवाल और गिल क्रीज पर टिके

रोहित के जल्‍दी पवेलियन लौटने के बाद जबरदस्‍त फॉर्म में चल जायसवाल ने कुछ बेहतरीन शॉट खेले और शुभमन गिल के साथ मिलकर दूसरे दिन लंच तक भारत के स्‍कोर को 34/1 तक पहुंचाया. जायसवाल पहले सेशन में 38 गेंदों पर 27 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्‍होंने इस दौरान पांच बाउंड्री लगाई. वहीं दूसरे छोर पर गिल चार पर उनके साथ टिके हुए हैं. चौथे टेस्‍ट के दूसरे दिन इंग्‍लैंड के जो रूट के शानदार प्रदर्शन के बाद  अपनी पहली पारी में 353 रन बनाए. रूट 122 रन पर नॉटआउट रहे. उन्‍होंने अपनी पारी में 10 बाउंड्री लगाई. 

 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs ENG: जो रूट और रॉबिंसन की मजबूत साझेदारी से इंग्लैंड की पहली पारी 353 रन पर ढेर, दूसरे दिन 51 रन के भीतर रवींद्र जडेजा ने अकेले चटका डाले 3 विकेट

पाकिस्तानी दिग्‍गज ने LIVE शो में की एमएस धोनी की तारीफ तो एंकर ने पुराने जख्‍मों पर छिड़का नमक, देखें Video

WPL 2024 : 1 गेंद और 5 रन के रोमांच में सजीवन ने सिक्स लगाकर Mumbai Indians को दिलाई धांसू जीत, दिल्ली को आखिरी गेंद पर मिली हार

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share