IND vs ENG, Kuldeep Yadav : धर्मशाला के जिस मैदान से कुलदीप यादव ने टेस्ट क्रिकेट का आगाज किया था. अब उसी मैदान पर सात साल बाद वापस आने के बाद कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी से फिर कहर बरपा डाला. इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच के पहले दिन कुलदीप यादव ने दो सेशन तक के खेल में ही अंग्रेजों को ढेर कर डाला. कुलदीप यादव ने जैसे ही मैच के दौरान चौथा विकेट हासिल किया. वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम गेंदों में विकेटों की फिफ्टी पूरी करने वाले पहले भारतीय बन गए. इस मामले में उन्होंने भारत के अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह को पछाड़ डाला.
ADVERTISEMENT
धर्मशाला में कुलदीप का धमाल
धर्मशाला के मैदान में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करने का फैसला किया. इसके जवाब में भारत के कुलदीप यादव के कहर से अंग्रेज बल्लेबाज पार नहीं पा सके. कुलदीप ने सबसे पहले इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट (27) को चलता करके इंग्लैंड की 64 रनों की ओपनिंग साझेदारी को तोड़ा. इसके बाद कुलदीप रुके नहीं और लगातार ओली पोप (11), जैक क्रॉली (79), जॉनी बेयरस्टो (29) व कप्तान बेन स्टोक्स (0) को पवेलियन की राह दिखाने के साथ पंजा खोल डाला. यानि कुलदीप यादव ने स्टोक्स के विकेट के साथ टेस्ट क्रिकेट करियर में अपना चौथा पांच विकेट हॉल लिया. जबकि इस दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड भी उनके नाम जुड़ गया.
जसप्रीत बुमराह को पछाड़ा
कुलदीप यादव अब भारत के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे कम गेंद में तेजी के साथ 50 विकेट पूरे करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने अक्षर पटेल (2205 गेंद, 5 विकेट) और जसप्रीत बुमराह (2465 गेंद 5 विकेट) को पछाड़ दिया है. कुलदीप ने टेस्ट क्रिकेट करियर में अपने 50 विकेट 1871 गेंदों में ही पूरे कर डाले.
218 पर सिमटी इंग्लैंड
वहीं कुलदीप यादव के करियर की बात करें तो साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने धर्मशाला के मैदान में डेब्यू करते हुए चार विकेट चटकाए थे. जबकि अब सात साल बाद अपने करियर का 12वां टेस्ट मैच धर्मशाला के मैदान में खेलते हुए कुलदीप ने पांच विकेट हॉल पूरा कर डाला. जबकि कुलदीप के अलावा चार विकेट 100वां टेस्ट मैच खेलने वाले आर. अश्विन ने भी लिया और उन्होंने चार विकेट लेने के साथ इंग्लैंड की पहली पारी को 218 पर समेट दिया.
ये भी पढ़ें :-