IND vs ENG, Kuldeep Yadav : कुलदीप यादव ने 7 साल में 12 टेस्ट खेलने के बावजूद बुमराह को पछाड़ा, इंग्लैंड के सामने 'पंजा' खोल किया बड़ा करिश्मा

IND vs ENG, Kuldeep Yadav : धर्मशाला के जिस मैदान से कुलदीप यादव ने 2017 में डेब्यू किया था, वहीं पर अब इंग्लैंड के सामने 5 विकेट हॉल लेकर कमाल कर डाला.

Profile

Shubham Pandey

इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 5 विकेट लेने के बाद कुलदीप यादव

इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 5 विकेट लेने के बाद कुलदीप यादव

Highlights:

IND vs ENG, Kuldeep Yadav : कुलदीप यादव ने लिया 5 विकेट हॉल

IND vs ENG, Kuldeep Yadav : इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 218 पर सिमटी

IND vs ENG, Kuldeep Yadav : धर्मशाला के जिस मैदान से कुलदीप यादव ने टेस्ट क्रिकेट का आगाज किया था. अब उसी मैदान पर सात साल बाद वापस आने के बाद कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी से फिर कहर बरपा डाला. इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच के पहले दिन कुलदीप यादव ने दो सेशन तक के खेल में ही अंग्रेजों को ढेर कर डाला. कुलदीप यादव ने जैसे ही मैच के दौरान चौथा विकेट हासिल किया. वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम गेंदों में विकेटों की फिफ्टी पूरी करने वाले पहले भारतीय बन गए. इस मामले में उन्होंने भारत के अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह को पछाड़ डाला.


धर्मशाला में कुलदीप का धमाल 


धर्मशाला के मैदान में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करने का फैसला किया. इसके जवाब में भारत के कुलदीप यादव के कहर से अंग्रेज बल्लेबाज पार नहीं पा सके. कुलदीप ने सबसे पहले इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट (27) को चलता करके इंग्लैंड की 64 रनों की ओपनिंग साझेदारी को तोड़ा. इसके बाद कुलदीप रुके नहीं और लगातार ओली पोप (11), जैक क्रॉली (79), जॉनी बेयरस्टो (29) व कप्तान बेन स्टोक्स (0) को पवेलियन की राह दिखाने के साथ पंजा खोल डाला. यानि कुलदीप यादव ने स्टोक्स के विकेट के साथ टेस्ट क्रिकेट करियर में अपना चौथा पांच विकेट हॉल लिया. जबकि इस दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड भी उनके नाम जुड़ गया.

 

 

जसप्रीत बुमराह को पछाड़ा 


कुलदीप यादव अब भारत के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे कम गेंद में तेजी के साथ 50 विकेट पूरे करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने अक्षर पटेल (2205 गेंद, 5 विकेट) और जसप्रीत बुमराह (2465 गेंद 5 विकेट) को पछाड़ दिया है.  कुलदीप ने टेस्ट क्रिकेट करियर में अपने 50 विकेट 1871 गेंदों में ही पूरे कर डाले.

 

 

218 पर सिमटी इंग्लैंड 


वहीं कुलदीप यादव के करियर की बात करें तो साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने धर्मशाला के मैदान में डेब्यू करते हुए चार विकेट चटकाए थे. जबकि अब सात साल बाद अपने करियर का 12वां टेस्ट मैच धर्मशाला के मैदान में खेलते हुए कुलदीप ने पांच विकेट हॉल पूरा कर डाला. जबकि कुलदीप के अलावा चार विकेट 100वां टेस्ट मैच खेलने वाले आर. अश्विन ने भी लिया और उन्होंने चार विकेट लेने के साथ इंग्लैंड की पहली पारी को 218 पर समेट दिया. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs ENG 5th Test: इंग्‍लैंड की पहली पारी 218 रन पर सिमटी, भारतीय स्पिनर्स के नाम सभी 10 विकेट, कुलदीप यादव का पंजा तो आर अश्विन ने लगाया 'चौका'

IND vs ENG: सरफराज खान-ध्रुव जुरेल दो मौकों पर हुए एक-दूसरे के खिलाफ, रोहित शर्मा ने दिया किसका साथ और क्यों खफा हुए कुलदीप?

IND vs ENG: ध्रुव जुरेल ने कुलदीप के गेंद डालने से पहले ही बता दिया कैसे आउट होंगे ओली पोप, धर्मशाला टेस्ट के इस गजब Video ने मचाई धूम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share